देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के स्कूलों में मार्च-अप्रैल और मई की फीस माफ करने के संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को राहत देने के उद्देश्य से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर आनंद ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मार्च से लॉकडाउन लागू है. जिसका असर राज्यवासियों पर पड़ा है. जिसमें अभिभावक भी शामिल हैं. जिन्हें अपने बच्चों के स्कूल की फीस भरनी है. लिहाजा अब आप अभिभावकों के सहयोग में आगे आई है और समस्त अभिभावकों की ओर से शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें राज्य के स्कूलों में 3 महीने की फीस माफ करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: फंसे लोग उत्तराखंड लौटने को बेचैन, 76 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आम आदमी पार्टी की ज्ञापन में मुख्य मांगें
- राज्य के सभी स्कूलों में 2020-21 के सेशन के लिए कोई फीस ना बढ़ाई जाए. ट्रांसपोर्ट चार्ज, वार्षिक शुल्क भी ना लगाया जाए.
- तीन महीने का फीस माफ करने के लिए सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाए.
- फीस अदा न करने की सूरत में किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लास ना रोकी जाए.
- लॉकडाउन की अवधि के दौरान स्कूलों की ओर से अध्यापकों और सभी स्टाफ कर्मियों का वेतन समय पर दिया जाए.
- नए एडमिशन और री-एडमिशन पर कोई शुल्क ना लगाया जाए.