ETV Bharat / state

AAP का सरकार पर निशाना, सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रही है जनता

author img

By

Published : May 23, 2021, 4:17 PM IST

Updated : May 23, 2021, 4:40 PM IST

नवीन पिरशाली ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने पूरे तरीके से पैर पसार लिया है. अब गांव-गांव में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. जिसके लिए प्रदेश सरकार की गलत पॉलिसी जिम्मेदार है.

AAP का सरकार पर निशाना
AAP का सरकार पर निशाना

मसूरी: कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों की बदइंतजामी, डॉक्टरों की कमी, दवाओं की किल्लत और ऑक्सीजन की मारामारी को लेकर सरकार लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी तीरथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आप पार्टी प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार फीता काटने और फोटो की राजनीति में व्यस्त है. वहीं, कोरोना से निपटने में सरकार नाकाम है.

नवीन पिरशाली ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने पूरे तरीके से पैर पसार लिया है. अब गांव-गांव में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. जिसके लिए प्रदेश सरकार की गलत पॉलिसी जिम्मेदार है. प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण से हार मान ली है और जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. राज्य में कोरोना संक्रमण और मृत्यु दर काफी तेजी से बढ़ा है. पहाड़ में स्वास्थ सेवाओं का हाल बेहाल है. संक्रमण में दी जाने वाली जरूरी दवाइयां पैरासिटामोल भी उपलब्ध नहीं है.

AAP का सरकार पर निशाना

ये भी पढ़ें: रुड़की के गांवों में पैर पसारता कोरोना, एक महीने में 50 से ज्यादा लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि जो संसाधन वर्तमान में सरकार के पास है. उन्हीं को सरकार सही से इस्तेमाल नहीं कर पायी. प्रदेश में पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. सराकर फीता और फोटो की राजनीति में व्यस्त है और पानी में मलाई जमाने की जुगत में है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो काम अब कर रही है, अगर यही कार्य दो-तीन महीने पहले कर देती तो शायद आज कोरोना संक्रमण से सरकार जीतने में कामयाब हो जाती. सरकार में अनुभव की भारी कमी है. जिस तरीके से मंत्री और विधायक आपस में ही लड़ रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. उससे से साफ है कि भाजपा में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

नवीन ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई. देश में बनने वाली वैक्सीन बाहर देशों में अपने नाम के लिए सप्लाई कर दी. जबकि देश का 18 प्लस के लोग वैक्सीन के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. अब लोग कह रहे हैं कि सिस्टम फेल है, लेकिन सिस्टम नहीं सरकार फेल है. क्योंकि सिस्टम सरकार बनाती है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.

मसूरी: कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों की बदइंतजामी, डॉक्टरों की कमी, दवाओं की किल्लत और ऑक्सीजन की मारामारी को लेकर सरकार लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी तीरथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आप पार्टी प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार फीता काटने और फोटो की राजनीति में व्यस्त है. वहीं, कोरोना से निपटने में सरकार नाकाम है.

नवीन पिरशाली ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने पूरे तरीके से पैर पसार लिया है. अब गांव-गांव में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. जिसके लिए प्रदेश सरकार की गलत पॉलिसी जिम्मेदार है. प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण से हार मान ली है और जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. राज्य में कोरोना संक्रमण और मृत्यु दर काफी तेजी से बढ़ा है. पहाड़ में स्वास्थ सेवाओं का हाल बेहाल है. संक्रमण में दी जाने वाली जरूरी दवाइयां पैरासिटामोल भी उपलब्ध नहीं है.

AAP का सरकार पर निशाना

ये भी पढ़ें: रुड़की के गांवों में पैर पसारता कोरोना, एक महीने में 50 से ज्यादा लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि जो संसाधन वर्तमान में सरकार के पास है. उन्हीं को सरकार सही से इस्तेमाल नहीं कर पायी. प्रदेश में पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. सराकर फीता और फोटो की राजनीति में व्यस्त है और पानी में मलाई जमाने की जुगत में है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो काम अब कर रही है, अगर यही कार्य दो-तीन महीने पहले कर देती तो शायद आज कोरोना संक्रमण से सरकार जीतने में कामयाब हो जाती. सरकार में अनुभव की भारी कमी है. जिस तरीके से मंत्री और विधायक आपस में ही लड़ रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. उससे से साफ है कि भाजपा में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

नवीन ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई. देश में बनने वाली वैक्सीन बाहर देशों में अपने नाम के लिए सप्लाई कर दी. जबकि देश का 18 प्लस के लोग वैक्सीन के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है. अब लोग कह रहे हैं कि सिस्टम फेल है, लेकिन सिस्टम नहीं सरकार फेल है. क्योंकि सिस्टम सरकार बनाती है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : May 23, 2021, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.