ETV Bharat / state

विधानसभा चुनावों के लिए AAP ने कसी कमर, 10 विधानसभाओं के लिए प्रभारियों की नियुक्ति - देहरादून हिंदी समाचार

साल 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए AAP ने 10 विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है. AAP के प्रभारी दिनेश मोहनिया की ओर से लिस्ट भी जारी की गई है.

Dehradun
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:27 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को 10 विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से पहले चरण में 10 विधानसभाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि पार्टी का संगठन और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर बेहतर तरीके से काम किया जा सके. AAP के प्रभारी दिनेश मोहनिया की ओर से लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट में 4 गढ़वाल और 6 कुमाऊं की विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में PM मोदी के खिलाफ लगे नारे से BJP असहज, दी सफाई

केदारनाथ विधानसभा से सुमंत तिवारी, चौबट्टाखाल से दिग्मोहन नेगी, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़ी और भेल रानीपुर हरिद्वार से प्रशांत राय शामिल किए गए हैं. इसके अलावा कुमाऊं की 6 विधानसभाओं से बागेश्वर से बसंत कुमार, अल्मोड़ा से अमित जोशी, रामनगर से शिशुपाल रावत, काशीपुर से दीपक बाली, खटीमा से एसएस कलेर और सितारगंज से अजय जायसवाल को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: सश्क्त भू-कानून के लिए UKD का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

वहीं, AAP के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि पार्टी बड़ी तेजी से संगठन में विस्तार कर रही है. साथ ही प्रदेश के सभी वर्गों के लोग AAP की नीतियों और कार्यों की राजनीति से प्रभावित हो कर लगातार पार्टी का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि AAP की ओर से बिजली, पानी, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत जरूरतों को मुद्दा बनाते हुए 2022 के चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में पहले चरण में AAP ने 10 विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं.

देहरादून: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को 10 विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से पहले चरण में 10 विधानसभाओं के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि पार्टी का संगठन और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर बेहतर तरीके से काम किया जा सके. AAP के प्रभारी दिनेश मोहनिया की ओर से लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट में 4 गढ़वाल और 6 कुमाऊं की विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में PM मोदी के खिलाफ लगे नारे से BJP असहज, दी सफाई

केदारनाथ विधानसभा से सुमंत तिवारी, चौबट्टाखाल से दिग्मोहन नेगी, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़ी और भेल रानीपुर हरिद्वार से प्रशांत राय शामिल किए गए हैं. इसके अलावा कुमाऊं की 6 विधानसभाओं से बागेश्वर से बसंत कुमार, अल्मोड़ा से अमित जोशी, रामनगर से शिशुपाल रावत, काशीपुर से दीपक बाली, खटीमा से एसएस कलेर और सितारगंज से अजय जायसवाल को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: सश्क्त भू-कानून के लिए UKD का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, CM को भेजा ज्ञापन

वहीं, AAP के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि पार्टी बड़ी तेजी से संगठन में विस्तार कर रही है. साथ ही प्रदेश के सभी वर्गों के लोग AAP की नीतियों और कार्यों की राजनीति से प्रभावित हो कर लगातार पार्टी का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि AAP की ओर से बिजली, पानी, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत जरूरतों को मुद्दा बनाते हुए 2022 के चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में पहले चरण में AAP ने 10 विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.