ऋषिकेशः शिवपुरी के पास यूसुफ बीच पर एक युवक नहाते हुए गंगा में डूब गया. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. युवक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.
शिवपुरी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां युवक के दोस्त शशांक शेखर ने पुलिस को बताया कि अभिषेक और अंजलि ठाकुर तीनों दोस्त दिल्ली से ऋषिकेश आए थे. जो करीब चार बजे शिवपुरी पहुंचे. जहां वो नहाने के लिए गंगा में उतरे.
ये भी पढ़ेंः मामूली कहासुनी में दो पक्षों में खूनी झड़प, महिला समेत तीन लोग घायल
शशांक शेखर के मुताबकि, युसूफ बीच में नहाते समय अभिषेक राठौर (24) का अचनाक पैर फिसल गया. जिससे वो नदी में डूब गया. जो रोहिणी सेक्टर-17 दिल्ली का रहने वाला था. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर तत्काल एसडीआरएफ और फ्लड कंपनी की टीम मौके पर पंहुची. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है. कल एक बार फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.