देहरादूनः पटेल नगर क्षेत्र के राजेश्वरी कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक अपने ससुराल में रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में कोचिंग सेंटर बंद हो जाने के कारण युवक डिप्रेशन में था.
पुलिस के मुताबिक, मोती बाजार निवासी 25 वर्षीय ऋषभ गुप्ता पथरी बाग में कोचिंग सेंटर चलाता था. ऋषभ गुप्ता की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी और लॉकडाउन के बाद से ही कोचिंग सेंटर बंद था. सेंटर बंद होने के कारण ऋषभ गुप्ता बीते कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. जिसके तहत शनिवार को ऋषभ गुप्ता ने राजेश्वरी कॉलोनी में स्थित ससुराल में फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर: पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, पीड़ित ने दी तहरीर
वहीं, परिजनों को जानकारी मिलते ही आनन-फानन में ऋषभ गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया.
थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.