मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरु दियारा के डकरा गांव की रहने वाली मीना देवी एक सांप के बच्चे को अपनी बेटी समझकर उसका पालन पोषण कर रही हैं. मीना देवी का दावा है कि उन्होंने इसे जन्म दिया है. हालांकि मेडिकल साइंस ने इससे साफ इनकार किया है.
मीना देवी का कहना है कि उसने तीन सांपों को जन्म दिया है. 4 दिन के अंतराल में दो सांपों की मौत हो गई जबकि 1 जिंदा है. इनका कहना है कि तीन सांप में दो बेटा और एक बेटी है. दोनों बेटे का नाम आंधी-तूफान और बेटी का नाम मीना देवी ने मेल रखा है. दोनों बेटों की मौत हो गई. अब सिर्फ बेटी जिंदा है.
गांव में कौतूहल का विषय
इस घटना को सुनकर गांव वाले भी अचंभित हैं. गांव में ये कौतूहल का विषय बन गया है. सांप देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. मीना को दो संतान भी है. इनके पति पेशे से मजदूर हैं. दोनों सांप के बच्चे को बेटी की तरह पाल रहे हैं.
मीना देवी का दावा
मीना देवी का दावा है कि 5 महीने पहले उन्होंने डॉ. रंजीत से इलाज कराया था. इलाज के दौरान अपेंडिक्स की शिकायत आई थी. अपेंडिक्स का ऑपरेशन भी किया गया. उस वक्त अल्ट्रासाउंड में एक सांप जैसे छत्ता भी नजर आया था. जिसे डॉक्टरों ने नजरअंदाज कर दिया था.
डॉक्टरों ने इस बात से किया इनकार
मामले पर सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल कौड़ा मैदान के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोविंद का कहना है कि मेडिकल साइंस इस बात को नहीं मानता. इंसान सांप को जन्म नहीं दे सकता. सांप के जैसा विकृत बच्चा पैदा हो सकता है यह मेडिकल साइंस में संभव है, लेकिन सांप पैदा होना संभव नहीं. उन्होंने कहा कि लोगों की संवेदना बटोरने के लिए ऐसी मनगढ़ंत कहानी सुनाई जा रही है.