ऋषिकेश: एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी के कारण घरों से निकलने में गुरेज कर रहे हैं, वहीं सात समुंदर पार से मनमीत कौर श्रद्धा भाव से ऋषिकेश पहुंची और यहां से केदारनाथ और गंगोत्री के लिए रवाना हुईं. ऋषिकेश पहुंची मनमीत ने अपने यहां तक आने के सफर का अनुभव ईटीवी भारत के साथ साझा किया.
सात समुंदर पार अमेरिका के लूसियाना शहर से एक आईं मनमीत कौर मन में श्रद्धा का भाव लिए चारधाम दर्शन के लिए पहुंची हैं. मनमीत कौर अमेरिका में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. मनमीत ने बताया कि उनको यहां तक आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि कई बार भारत आने का वीजा अप्लाई किया, लेकिन वह स्वीकार नहीं हुआ. उनकी माता की तबीयत खराब होने के बाद उनका वीजा स्वीकार हुआ.
यह भी पढे़ं-रीडिंग मेला: उत्तराखंड का अद्भुत मेला जिसमें बच्चों को मिलती हैं किताबें !
उन्होंने अपनी माता का उपचार कराने के बाद उत्तराखंड आकर यात्रा करने का मन बनाया. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन वर्षों से लगातार यात्रा करने के लिए आ रही हैं. उन्होंने बताया कि वे ऋषिकेश से गंगोत्री और फिर केदारनाथ और तुंगनाथ दर्शन के लिए जाएंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना का डर तो है, सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अमेरिका में भी कोरोना संक्रमण पूरे चरम पर है. हालांकि अभी स्थिति थोड़ा नियंत्रण में हैं. आपको बता दें मनमीत कोलकाता की रहने वाली हैं. शादी के बाद उनका परिवार अमेरिका में बस गया.