ETV Bharat / state

विकासनगर: 81 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - vikasnagar police action

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सत्य के तहत विकासनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 81 किलो 485 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

विकासनगर
डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:40 AM IST

विकासनगर: ऑपरेशन सत्य के तहत थाना विकासनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 81 किलो 485 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही तस्करी में उपयोग की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार को भी सीज कर लिया.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की. उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक तस्कर को पुल नंबर एक के पास डाकपत्थर रोड से वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा. चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से 81 किलो 485 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद हुआ. वहीं तस्करी में उपयोग होने वाली स्विफ्ट कार को भी सीज कर लिया.

ये भी पढ़ें: IMA पासिंग आउट परेड का बारिश से हुआ स्वागत, एक घंटे बाद कार्यक्रम शुरू

उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गोसाईं ने बताया कि अभियुक्त पंकज डोडा पोस्त को मसूरी में रहने वाले सचिन से खरीद कर लाया था. पंकज डोडा पोस्त को सहारनपुर और हरियाणा में अपने साथियों के साथ मिलकर भेजता है. आरोपी के खिलाफ थाना विकासनगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त पंकज पुत्र संजय कुमार निवासी सराय अंबेता थाना नुक्कड़ जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

विकासनगर: ऑपरेशन सत्य के तहत थाना विकासनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 81 किलो 485 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही तस्करी में उपयोग की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार को भी सीज कर लिया.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की. उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक तस्कर को पुल नंबर एक के पास डाकपत्थर रोड से वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा. चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से 81 किलो 485 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद हुआ. वहीं तस्करी में उपयोग होने वाली स्विफ्ट कार को भी सीज कर लिया.

ये भी पढ़ें: IMA पासिंग आउट परेड का बारिश से हुआ स्वागत, एक घंटे बाद कार्यक्रम शुरू

उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गोसाईं ने बताया कि अभियुक्त पंकज डोडा पोस्त को मसूरी में रहने वाले सचिन से खरीद कर लाया था. पंकज डोडा पोस्त को सहारनपुर और हरियाणा में अपने साथियों के साथ मिलकर भेजता है. आरोपी के खिलाफ थाना विकासनगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त पंकज पुत्र संजय कुमार निवासी सराय अंबेता थाना नुक्कड़ जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.