विकास नगर: कालसी गेट बाजार में एक दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मौके पर कालसी थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड तो घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आग को बुझाया गया. आग लगने की इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया है.
कालसी थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि कालसी गेट पर राजेंद्र प्रसाद साहू की जनरल प्रोविजन स्टोर की दुकान है. जिसमें आज अचानक आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड डाकपत्थर को मौके पर बुलाया गया.
पढ़ें- पहाड़ में कंधे पर स्वास्थ्य सेवाएं, मरीज को 12 किमी कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
उन्होंने बताया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था. गिरीश नेगी ने बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसकी जांच करवाई जा रही है.