विकासनगर: साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर सलगा गांव के समीप ट्रक और स्कूटी की टक्कर हो गई. जिसमें स्कूटी सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से दंपती को सीएचसी साहिया में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार दोनों विकासनगर की ओर से रोजमर्रा की वस्तु लेने के लिए दसोऊ गांव की ओर जा रहा थे. तभी अचानक साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर सलगा गांव के पास ट्रक और स्कूटी की टक्कर हो गई. घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में भर्ती किया गया. जहां घायल दंपत्ति का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने कालसी हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं स्कूटी सवार का नाम तोताराम निवासी जोहड़ी बताया जा रहा है.
पढ़ें: बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां: मसूरी में मार्ग खोलते समय पलटी जेसीबी मशीन, चालक घायल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर सविता पांडे ने बताया कि तोताराम को काफी चोटें आई हैं. जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. उन्हें सांस लेने में काफी समस्या आ रही थी, जिस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.