देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के कारबारी ग्रांट निवासी एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते मृतक लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार लंबी बीमारी से तनाव में आकर व्यक्ति ने अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी की है. मृतक इंद्रपाल सिंह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. बीते डेढ़ माह से मृतक पैर में लगी चोट के चलते बैड रेस्ट पर था. मृतक की एक 14 साल की बेटी है. घटना के दिन मृतक की बेटी सुबह स्कूल जाने के लिए अपने पिता के कमरे में गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जब उसने खिड़की से देखने तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने पिता को पंखे से झूलते हुए देखा.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: चमोली में गहरी खाई में गिरी मैक्स, 8 की मौत, 5 गंभीर घायल
वहीं घटना की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घटना स्थल से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक इंद्रपाल सिंह उर्फ राजू लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था. कुछ समय पहले उसके पैर में चोट लगने से वह लंबे समय से बिस्तर में पड़ा था. ऐसे में बीमारी की वजह से वो त्यौहारी सीजन में इलेक्ट्रिशियन का कोई काम नहीं कर पाया जिसके चलते उसकी आर्थिक हालत खराब हो गई थी. जिसके चलते वह तनाव में चल रहा था.