ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मंगलवार को 32 वर्षीय एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा हरिद्वार के पांच सैंपल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का 32 वर्षीय लकवाग्रस्त युवक बीते 30 मई को अपनी पत्नी के साथ एम्स की ओपीडी में आया था. जहां उसे एमआरआई की सलाह दी गई थी. एमआरआई से पहले उसका कोविड सैंपल लिया गया. जो कि मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 1043 पहुंचा आंकड़ा
वहीं, मामले को लेकर स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार से मिले 5 सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.