ऋषिकेशः कहते हैं ना जब किस्मत का साथ न हो तो मेहनत पर पानी फिर सकता है, ऐसा ही कुछ डूंगा गांव के बलदेव के साथ हुआ है. जहां आजीविका चलाने के लिए बलदेव ने बैंक से लोन लेकर बकरियां तो पाली, लेकिन गुलदार ने बकरियों को निवाला बना लिया है. वहीं, अब पीड़ित बलदेव के सामने लोन चुकाने की समस्या खड़ी हो गई है. साथ ही मुआवजे के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.
दरअसल, यमकेश्वर विधानसभा के डूंगा गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. आए दिन गुलदार ग्रामीणों के मवेशियों को निवाला बना रहा है. ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार वन विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मामले को गंभीर नहीं है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा रहा है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में नजर आया दुर्लभ प्रजाति का जीव, खतरनाक शिकारियों में है शुमार
ताजा मामला गांव में रहने वाले ग्राम प्रहरी बलदेव बडोला का है. उन्होंने बैंक से एक लाख का लोन लेकर 8 बकरियां खरीदी थी. जिसमें से सात बकरियों को गुलदार निवाला बना चुका है. पीड़ित का आरोप है कि वन विभाग अब बकरियों का मुआवजा तक नहीं दे रहा है. ऐसे में बलदेव के सामने बैंक का लोन चुकाने की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं, पीड़ित और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और बकरियों के मुआवजा देने की मांग की है.