ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में उस वक्त कोरोना का खौफ देखने को मिला, जब मुनिकी रेती क्षेत्र में 14 बीघा निवासी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसकी खबर महिला के पति को मिली. पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही पति ने मानसिक संतुलन खो दिया और अजीबो गरीब हरकतें करने लगा.
बता दें कि ऋषिकेश के 14 बीघा की रहने वाली एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, जिसके बाद स्वाथ्य विभाग की टीम महिला को उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. इस बात से परेशान महिला के पति डिप्रेशन में आ गए, पति को एंबुलेंस से इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया. मगर पति को एंबुलेंस से नीचे उतारना परिजनों के लिए मुश्किल हो गया. देखते ही देखते डिप्रेशन का शिकार शख्स एंबुलेंस की छत पर चढ़ गया. अर्धनग्न होकर अजीब हरकतें करने लगा. नजारा देख अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई.
वहीं, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल कर्मचारियों और परिजनों ने बमुश्किल शख्स को एंबुलेंस की छत से नीचे उतारा. फिलहाल, डॉक्टर उसकी मानसिक स्थिति की जांच कर रहे हैं. बता दें, महिला का पति विदेश में एक होटल के अंदर नौकरी करता है. लॉकडाउन होने की वजह से हाल ही में वह अपने घर लौटा है.