ऋषिकेश: गुमानीवाला निवासी एक व्यक्ति शक्तिनहर के रजवाहे में बह गया. युवक के रजवाहे में डूबने से आसपास हड़कंप मच गया. व्यक्ति के साथी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. लेकिन व्यक्ति का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम भी रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है.
लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक रविवार शाम मनीष रस्तोगी (42) निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश बैराज पुल के समीप अपने दो साथियों के साथ शक्तिनहर के रजवाहे पर पहुंचा था. इसी बीच अचानक वह रजवाहे में गिर गया. साथियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रजवाहे का पानी बंद करा कर उसकी तलाशी शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
पढ़ें: 4 दिन बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू
थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि फिर से व्यक्ति की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. इस बाबत व्यक्ति के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. उसके साथियों से पूछताछ जारी है.