देहरादूनः कोरोना वायरस की लड़ाई में समाज सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये अपनी सहभागिता निभा रहा है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सुनसान सड़कों पर भी समाजसेवा का जज्बा दिखा रहे हैं. देहरादून में एक शख्स ड्यूटी पर मौजूद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स बांटकर अपनी ऐसी ही सेवा दे रहा है.
देहरादून की सड़कें लॉकडाउन के चलते सुनसान हैं. सड़कों पर गिनी चुनी गाड़ियां ही दिखाई दे रही है. इसके अलावा सड़क पर पुलिसकर्मी और कवरेज में व्यस्त मीडियाकर्मी ही नजर आ रहे हैं. जो सड़कों पर आकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन इनके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना वायरस की लड़ाई में समाजसेवा का जज्बा रखकर लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के चलते सब्जियों के दामों में तेजी, लोगों का बिगड़ रहा बजट
इसी कड़ी में एक शख्स ऐसा भी है, जो सड़कों पर घूम-घूम कर पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों समेत आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स बांट रहा है. इस शख्स का नाम अंकुर बाजवा है. अंकुर की मानें तो वह शहर में तमाम जगहों पर जाकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों मीडिया कर्मी समेत अन्य लोगों को सुरक्षा की जानकारी दे रहा है. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर देकर कोरोना वायरस से लड़ाई में अपनी सहभागिता निभा रहा है.