देहरादून: कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंतर्गत आईएमए के पास आज सुबह दूध और ब्रेड की सप्लाई वाहन पेड़ से टकरा गया. इस घटना में चालक को मामूली चोटें आई जबकि, परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल परिचालक को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. वहीं, इलाज के दौरान परिचालक की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब साढ़े चार बजे आईएमए के पास एक वाहन जो कि दूध व ब्रेड की सप्लाई करता है, पेड़ से टकरा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि वाहन परिचालक सीट पर बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और चालक चालक हरप्रीत सिंह को मामूली चोट आयी हैं. ऐसे में पुलिस घायलों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया. वहीं, वाहन को क्रेन के जरिये सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया गया.
पढ़ें-गंगोत्री हाईवे के पास खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, तीन घायल
कोतवाली कैंट प्रभारी ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल परिचालक राजकुमार निवासी लुधियाना पंजाब की दून अस्पताल में मृत्यु हो चुकी है. शव मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.