ऋषिकेश: इस समय देश कोरोना वायरस से महाजंग लड़ रहा है. इस जंग में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अपने फर्ज के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हैं. यह कहानी है ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन की.
शाहिदा परवीन ने कोरोना वायरस के चलते अपना निकाह स्थगित कर देश की सेवा करने का फैसला लिया है. शाहिदा लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करा रही हैं.
ये भी पढ़ें: COVID-19: ऋषिकेश एम्स में तैयार किया कंट्रोल रूम, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
देश सेवा पहले की बात कहते हुए शाहिदा परवीन बताती हैं कि 5 मार्च को उनका निकाह होने वाला था. लेकिन देश पर छाए संकट के बीच उन्होंने निकाह स्थगित करने का फैसला किया और वापस ड्यूटी पर आ गईं. शाहिदा परवीन के इस कदम का ऋषिकेश पुलिस डिपॉर्टमेंट और जनता खूब सराहना कर रही है.
शाहिदा परवीन कहती हैं कि जब उन्होंने देश की सेवा करने के लिए वर्दी पहनी थी. तब उस समय उन्होंने पहले अपने फर्ज को निभाने की कसम खाई थी. आज उस फर्ज को अदा करने के लिए ड्यूटी पर मुस्तैद हूं और देश को संकट से निकालने के बाद सही समय पर फिर निकाह कर लूंगी. शाहिदा परवीन के इस फैसले में उनका परिवार पूरा साथ दे रहा है.