देहरादूनः राजधानी की एक युवती ने थाना क्लेमनटाउन में तहरीर देते हुए एक शख्स पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं, तहरीर में युवती ने ये भी बताया कि शख्स पहले से शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक 8 जुलाई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि 2020 अक्टूबर से एक शख्स उसको अपने प्यार में फंसाकर, शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब युवती को जानकारी मिली कि वो शख्स पहले से शादीशुदा है.
ये भी पढ़ेंः धर्मनगरी में अधर्म: तीन दोस्तों ने नाबालिग से किया गैेंगरेप, वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल
वहीं, थाना क्लेमनटाउन प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमनटाउन में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.