मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर पद्मिनी निवास के पास एक स्विफ्ट कार (यूपी 80 एफबी 4135) ने स्कूटी सवार भाई बहन को टक्कर मारी. जिसमें लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में लोगों ने मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से लड़की को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया. जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मृतका नैना पुत्री प्रदीप निवासी दिल्ली से अपने भाई और कुछ दोस्तों के साथ मसूरी स्कूटी से घूमने आई थी. वह मसूरी से घूमने के बाद वापस दोपहर बाद देहरादून जा रही थी. तभी अचानक एक स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, उसके भाई को भी हल्की चोट आई.
ये भी पढ़ें: देहरादून: नाबालिग ने पूर्व प्रेमी की हत्या की रची साजिश, बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घोंटा गला
उन्होंने बताया मृतका नैना को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया. वहीं, देर शाम को उपचार के दौरान नैना ने दम तोड़ दिया. गिरीश चंद ने कहा घटना की सूचना नैना के परिजनों को दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने कार कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.