ETV Bharat / state

मसूरी: कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल - मसूरी हिंदी समाचार

मसूरी में कुत्तों के झुंड ने 7 साल के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया है. शोर सुन कर पड़ोस के लोगों ने किसी तरह उस बच्चे की जान बचा कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

mussoorie dog attack
कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:39 AM IST

मसूरी: मसूरी में शुक्रवार देर शाम 7 वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग उसकी ओर दौड़ पड़े. लोगों को अपनी ओर आता देख कुत्ते वहां से भाग गए. कुत्तों के हमले से बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोग बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला.

इशांत नाम के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. बताया जा रहा है, कि बच्चे की उम्र 7 साल है, जो कि मसूरी के टिहरी बाई पास रोड स्थित आईडीएच बिल्डिंग में रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है, कि आवारा कुत्तों को यहां से हटाने के लिए उन्होंने नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

ये भी पढ़ें: कछुआ गति से चल रहा स्मार्ट सिटी का कार्य, खुली नालियों ने बढ़ाई व्यापारियों की चिंता

स्थानीय लोगों ने बताया, कि इलाके में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन किसी न किसी पर कुत्ते हमला कर देते हैं. लोगों का कहना है, कि नगरपालिका द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया गया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो सेंटर बंद है. लोगों का कहना है, कि वर्तमान में सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद हैं, जिस कारण इन कुत्तों को खाने को नहीं मिल रहा है. कुत्ते भूख के कारण आक्रामक होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एसएसबी डीजी ने कहा- नेपाल पुलिस की फायरिंग में हुई एक भारतीय की मौत, तीन घायल

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है, कि अगर जिला प्रशासन इन कुत्तों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो ये धीरे-धीरे और आक्रामक होते जाएंगे. आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाते रहेंगे. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए जल्द ही कोई ठोस नीति बनाई जाए नहीं तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

मसूरी: मसूरी में शुक्रवार देर शाम 7 वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग उसकी ओर दौड़ पड़े. लोगों को अपनी ओर आता देख कुत्ते वहां से भाग गए. कुत्तों के हमले से बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोग बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला.

इशांत नाम के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है. बताया जा रहा है, कि बच्चे की उम्र 7 साल है, जो कि मसूरी के टिहरी बाई पास रोड स्थित आईडीएच बिल्डिंग में रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है, कि आवारा कुत्तों को यहां से हटाने के लिए उन्होंने नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

ये भी पढ़ें: कछुआ गति से चल रहा स्मार्ट सिटी का कार्य, खुली नालियों ने बढ़ाई व्यापारियों की चिंता

स्थानीय लोगों ने बताया, कि इलाके में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन किसी न किसी पर कुत्ते हमला कर देते हैं. लोगों का कहना है, कि नगरपालिका द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया गया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो सेंटर बंद है. लोगों का कहना है, कि वर्तमान में सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद हैं, जिस कारण इन कुत्तों को खाने को नहीं मिल रहा है. कुत्ते भूख के कारण आक्रामक होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एसएसबी डीजी ने कहा- नेपाल पुलिस की फायरिंग में हुई एक भारतीय की मौत, तीन घायल

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है, कि अगर जिला प्रशासन इन कुत्तों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो ये धीरे-धीरे और आक्रामक होते जाएंगे. आए दिन लोगों को अपना निशाना बनाते रहेंगे. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए जल्द ही कोई ठोस नीति बनाई जाए नहीं तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.