देहरादून: भारी बारिश के चलते न सिर्फ उत्तराखंड के पहाड़ दरकने शुरू हो गए हैं, बल्कि मैदानी क्षेत्र के लोगों को भी अब इसका दंश झेलना पड़ रहा है. वहीं जर्जर मकानों के ढहने का खतरा बढ़ गया है. वहीं बारिश के चलते राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में भी एक दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया.
ये भी पढें: चुक्खूवाला हादसे के बाद खौफजदा लोग, खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर, सुनिए आपबीती
गौर हो कि बीते महीने चुक्खूवाला की घटना ने शासन-प्रशासन को नींद उड़ा दी थी. घटना में चुक्खूवाला में मकान ढहने से चार लोगों की मौत भी हो गई थी. मामले में स्थानीय लोगों ने पहले ही पुश्ते के टूटने के खतरे को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन उस दौरान कोई कार्रवाई न होने के चलते, एक बड़ा हादसा हो गया गया था.