देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पर तो एक हद तक काबू पा लिया है, लेकिन अब डेंगू के बढ़ते मरीजों ने हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंता बढ़ा दी है. राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को देहरादून जिले के डोईवाला में डेंगू का एक और मरीज मिला है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
देहरादून में डेंगू के मामले सामने आने के बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन छिड़काव (फॉकिंग) अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही डेंगू लार्वा सर्वे और सोर्स रिडक्शन कराया जा रहा है. जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी के अनुसार डेंगू से बचाव के लिए जन सामान्य को जागरूक किए जाने के साथ ही प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं और पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं.
पढ़ें- डेंगू से बचाव को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन अलर्ट
उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में मच्छर के लार्वा पाए गए हैं, जिन्हें टीम द्वारा नष्ट किया गया है. सबसे अधिक प्रभावित इंदिरा नगर और आसपास के क्षेत्रों में छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है. सुभाष जोशी के अनुसार अब तक कुल 15 डेंगू के मरीज मिले हैं.
उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 7,74,689 आबादी के तहत 1,57,775 का सीरो सर्वे किया जा चुका है. विभाग की टीम ने अभी तक 8,595 घरों में मच्छर के लार्वा नष्ट किए हैं. वहीं दून अस्पताल ने डेंगू मरीजों के लिए 2 वार्ड बनाए हैं. दोनों वार्ड 10-10 बेड के हैं. दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत के मुताबिक अस्पताल में फिलहाल डेंगू का कोई मरीज भर्ती नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि डेंगू के मरीज बढ़ते हैं तो अस्पताल के पास डेंगू मरीजों के इलाज के पर्याप्त इंतजाम हैं.