ऋषिकेश: कौड़िया किमासार के लोगों को जल्द ही बीन नदी में बाढ़ आने से आने वाली कठिनाइयों से निजात मिलने वाली है. वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि जल्द बीन नदी पर पुल बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा.
यमकेश्वर क्षेत्र में पड़ने वाले 50 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां के लोग बारिश के मौसम में घरों में कैद हो जाते हैं. बरसात में ग्रामीणों का संपर्क शहर से कट जाता है और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. वहीं लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं. दरअसल, चीला मार्ग से होकर गुजरने वाली सड़क पर बारिश के मौसम में बीन नदी पूरी तरह से उफान पर रहती है. जिसके चलते लोगों की आने-जाने में समस्या पैदा होती है. बारिश के मौसम में स्थानीय लोगों को तीन महीने तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोग पुल की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन वन मंत्री हरक सिंह रावत के आश्वासन के बाद लोगों में आस बंधी है.
पढ़ें: भारी बारिश से सोमेश्वर में जमींदोज हो गए तीन मकान, मुश्किल से बची जान
उत्तराखंड वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि बीन नदी पर पुल बनाने की अनुमति स्टेट वाइल्डलाइफ और सेंट्रल वाइल्डलाइफ से मिल चुकी है. जल्द पुल बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरिया के अनुसार मार्ग पर लगभग 8 किलोमीटर कच्ची सड़क को भी पक्का करने की अनुमति स्टेट वाइल्डलाइफ से हरी झंडी मिल गई है. जल्द ही सेंट्रल वाइल्डलाइफ से इसकी अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा.