देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 8 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 106 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.30 % है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,403 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 88,798 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.10% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 5 नए मरीज मिले हैं. जबकि नैनीताल में 1, पौड़ी में 2 और उधम सिंह नगर में 1 कोरोना संक्रमित मिला हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में 4 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. जहां कोई भी एक्टिव केस नहीं है. कोरोना मुक्त जिलों में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra: देव डोलियों के निकलने का कार्यक्रम तय, जानें पूरा शेड्यूल, ऐसे पहुंचें दर्शन करने
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 9,727 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (uttarakhand covid vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 81,67,495 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,43,543 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 4,92,500 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 2,18,664 बच्चों को पहली डोज व 59,993 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.
पौड़ी में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना: कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों, प्रतिष्ठानों व घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ 500 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक अर्थदंड वसूला जाएगा.