ऋषिकेश: ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 9 नए मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है.
ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि आज (सोमवार) शाम 7 बजे तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकोरमाइकोसिस के कुल 83 मरीज आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि एम्स में उपचार के दौरान 6 लोगों की ब्लैक फंगस से मृत्यु हुई है, जबकि एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. अभी एम्स में म्यूकोरमाइकोसिस के 77 रोगी भर्ती हैं.
पढे़ं- सरकार का दावा, उत्तराखंड में नहीं होगी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी
एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्स में गठित डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही है. एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के लिए 100 बेड तैयार कर दिए गए हैं. जहां मरीजों को भर्ती किया गया है.