देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 814 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2022 हो गई है. हालांकि, शुक्रवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, आज 147 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,47,912 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,903 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.40% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,423 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.15% है.
ये भी पढ़ेः हल्द्वानी में फूटा कोरोना बम! नर्सिंग कॉलेज के 93 छात्र-छात्राएं मिले पॉजिटिव
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 325 कोरोना मरीज मिले हैं. नैनीताल में 233, हरिद्वार में 119 और उधम सिंह नगर में 35 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा पौड़ी में 21, अल्मोड़ा में 14 और चंपावत में 13 मरीज मिले हैं.
वहीं, टिहरी में 12, उत्तरकाशी और बागेश्वर में में 10-10 केस मिले हैं. जबकि, रुद्रप्रयाग में 6 और चमोली में 5 मरीज मिले हैं. शुक्रवार को सभी जिलों से कोरोना के केस सामने आए हैं. एक्टिव केसों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा एक्टिव केस 866 देहरादून और नैनीताल में 510 हैं.
हल्द्वानी के नर्सिंग कॉलेज में फूटा कोरोना बम: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है. यहां एक निजी पाल नर्सिंग कॉलेज की 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि पॉजिटिव पाए गए सभी छात्र छात्राओं को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र छात्राएं हल्द्वानी के निजी कॉलेज के हैं. फिलहाल, छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ेः नैनीताल हाईकोर्ट में कोरोना की एंट्री, जज रविंद्र मैठाणी निकले पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 81,749 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 65,43,074 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 2,62,187 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.
कोरोना की नई गाइडलाइन जारी: रॉकेट की तरह बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए उत्तराखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके तहत कई सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. उत्तराखंड में राजनीतिक रैलियों पर 16 जनवरी तक रोक लगाई गई है. स्कूल भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. मुख्य सचिव एसएस संधू ने नई गाइडलाइन जारी की है.