देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित होते जा रहे हैं. कोरोना की इस जंग में फ्रंटलाइन पर लड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर कोरोना का खतरा ऐसा बढ़ा कि पुलिस मुख्यालय में एक-एक कर वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय एहतियातन बंद करना पड़ा है.
कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की स्थिति
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 808 है. जबकि 269 पुलिसकर्मी चिकित्सा उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. वहीं, राज्य में अब तक 9,743 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है. जबकि, 3,887 पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. जिनमें 3,222 पुलिसकर्मी अपना क्वारंटाइन पूरा कर वापस ड्यूटी पर लौट चुके हैं. पुलिस मुख्यालय में कार्मिक विभाग, एडीजी प्रशासन के अलावा डीजी लॉ एंड ऑर्डर और अब आईजी जेल के ऑफिस को एहतियातन बंद करना पड़ गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
वहीं, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी का भी मानना है कि खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिस तरह से पुलिस कर्मचारी और अधिकारी इसकी चपेट में आ रहे हैं. वह वाकई चिंता का विषय है. ऐसे में अधिकारियों को संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवार का मेडिकल उपचार से लेकर अन्य सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.
डीजीपी रतूड़ी ने कहा लॉकडाउन के बाद अनलॉक में जिस तरह से गतिविधियां बढ़ी हैं, उससे कोरोना का बढ़ना स्वभाविक है. हालांकि सरकार कोरोना चेन को तोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है. जिस तरह से पुलिस फोर्स भी कोरोना खतरे की जद में आ रही है. उस पर भी आवश्यकतानुसार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच पुलिसकर्मियों को सख्ती से SOP का पालन करते हुए काम करने के आदेश दिए गए हैं.