डोइवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोइवाला विधानसभा में नगर पालिका को कूड़ा कलेक्शन के लिए 8 वाहन मिल गए हैं. यह वाहन पूरे नगर पालिका क्षेत्र का कूड़ा कलेक्ट करेंगे. पिछले महीने ही हजारों टन कूड़ा सिर्फ तीन कर्मचारियों की मदद से हटाने वाली जटायु मशीन भी नगर पालिका में आ गई थी. जटायु मशीन और साफ सफाई के लिए 8 वाहनों के आने से डोइवाला नगर पालिका में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो जायेगी.
डोइवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि नगर पालिका के विस्तारीकरण से पहले यहां का 2.91 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्रफल था. लेकिन, विस्तारीकरण के बाद 32.60 स्क्वायर किमी. क्षेत्रफल हो गया है. वहीं, नगर पालिका बनने से पहले सात वार्ड थे, जो बढ़कर अब 20 हो गए हैं. क्षेत्र बढ़ने और स्टाफ की कमी के चलते पूरे नगर पालिका क्षेत्र की साफ सफाई कराने में दिक्कतें आ रही थी. अब शासन द्वारा डोइवाला नगर पालिका को 8 वाहन दिए गए हैं और एक जटायु मशीन भी दी गई है.
वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि गाड़ियों के आने-जाने से डोर-टू-डोर कूड़े का कलेक्शन किया जाएगा. इधर-उधर बिखरी हुई पॉलिथीन को भी समय-समय पर इकट्ठा किया जा सकेगा. इसके साथ ही जनता को कूड़ा इधर-उधर न फेंकने की हिदायत देने के साथ ही आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है.
स्कूल कॉलेजों में भी नगर पालिका की ओर से जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं. अधिशासी अधिकारी विजय ने बताया कि जहां रास्तों में लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां खंभों पर सौर ऊर्जा की एलइडी लाइट लगाई जा रही हैं. बता दें कि पिछले साल ही डोइवाला नगर पालिका का विस्तारीकरण हुआ था.