देहरादून: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव के1 मतदान होने में कुछ ही दिन बचे हैं. देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 7 चरणों में किया जायेगा. तो वहीं, उत्तराखंड में पहले चरण यानि 11 अप्रैल को मतदान किया जायेगा. इसके साथ ही 23 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
उत्तराखंड के मतदाताओं की बात करें तो उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 78,54,023 मतदाता हैं, जिसमे से 77,65,423 सामान्य मतदाता और 88,600 सर्विस मतदाता शामिल है. सामान्य मतदाताओं में 40,53,944 पुरुष मतदाता जबकि 37,11,220 महिला मतदाता शामिल है.
युवा मतदाता बनेंगे भाग्य विधाता
उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर अगर युवा मतदाताओं की बात करें तो 18 से 39 साल के करीब 41,37,708 सामान्य युवा मतदाता है जो की कुल मतदाताओं का करीब 53.2 फीसदी हैं. तो कहीं न कहीं प्रदेश में एक बड़ा वोट बैंक युवाओ के हाथो में है. यही वजह है कि सभी पार्टिया की नज़र इन युवा मतदाताओं पर बनी हुई है. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ये युवा मतदाता ही प्रदेश के पांचों सीटों के प्रत्याशियों के भाग्यविधाता बनेंगे.
पढ़ें-थोड़े कम-कम छलकाएं जाम, शराब के बढ़ गए हैं दाम
पांचों लोकसभा सीटों पर 18 से 19 साल के करीब 1,26,385 युवा मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. अगर कुल मतदाताओं की बात करें तो 18 से 19 साल के करीब 1.62 फीसदी मतदाता युवा हैं. तो वहीं प्रदेश में 18 से 19 साल के युवाओं के जनसंख्या 4,43,003 है. हालांकि आंकड़ों के अनुसार देखे तो 18 से 19 साल के युवाओ की जनसंख्या के मुकाबले सिर्फ 28.5 फीसदी युवा ही मतदान कर पाएंगे.
प्रदेश में बुजुर्ग मतदाता
प्रदेश के पांचों लोकसभा सीटों पर 80 साल से अधिक उम्र के करीब 1,25,303 बुजुर्ग मतदाता हैं. 0जो कि प्रदेश के सभी मतदाताओं का करीब 1.61 फीसदी है, तो वहीं प्रदेश में 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के जनसंख्या की बात करे तो करीब 2,30,012 है. हालांकि आकड़ों के अनुसार देखे तो 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की जनसंख्या के मुकाबले सिर्फ 54.47 फीसदी बुजुर्ग ही मतदान कर पाएंगे.
प्रदेश में मतदाताओं के आकड़े
उम्र | लगभग मतदाता |
18-19 | 1,26,385 |
20-29 | 1896241 |
30-39 | 2115082 |
40-49 | 1484386 |
50-59 | 1011227 |
60-69 | 662942 |
70-79 | 347067 |
80+ | 125303 |
हालांकि इन आकड़ों को जोड़ने पर कुल 77,68,633 मतदाता हैं. जिसमे से 3,210 मतदाताओं के नाम त्रुटिवस हटा दिए गए हैं. मतलब कुल मतदाताओ की संख्या 77,65,423 है। इसके अलावा प्रदेश में कुल 88,600 सर्विस मतदाता भी है यानि उत्तराखंड के पांचो सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 78,54,023 है. जो लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान करेंगे.