देहरादून : कोरोना संकट के बीच पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार हम 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है. इस मौके पर उत्तराखंड में भी जगह-जगह सोशल डिस्टेंसिग के साथ ध्वजारोहण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहां देहरादून पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. वहीं, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने भी ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
इस मौके डीजीपी ने वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में पुलिस का साथ देने के लिए जनता से आह्वान किया. साथ ही राष्ट्रीय एकता को लेकर पुलिसकर्मियों को शपथ भी दिलाई. डीजीपी ने इस बार सम्मान व मेडल पुलिस कर्मियों की वर्दी पर लगाने की बजाय हाथों में दिया गया. डीजीपी ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में बेहतर कार्य करने वालों को भी मेडल दिया गया.
स्थानीय उत्पादों को दें महत्व- अजय भट्ट
बीजेपी कुमाऊं कार्यालय संभाग में नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने झंडारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस के 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के स्वाधीनता के अमर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग तपस्या और बलिदान से स्वतंत्र हुए भारत देश को विकास की ओर अग्रसर करते हुए केंद्र सरकार जन-जन तक कल्याणकारी योजना पहुंचा रही है.
इस मौके पर अजय भटट् ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकल के लिए वोकल बने और स्थानीय उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा महत्व दें, जिससे कि लोग आत्मनिर्भर बन सकें.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राजीव भवन में किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राजीव भवन में ध्वजारोहण किया. इस मौरे पर प्रीतम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ ही देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर प्रीतम ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों के बलिदान को याद दिलाते हुए कहा कि हमारी स्वतंत्रता उन लोगों के अथाह बलिदान का ही परिणाम है, जिसकी वजह से भारत आज मजबूती से खड़ा है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी किया ध्जारोहण
74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि देश की अखंडता और एकता को मजबूत बनाए रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजादी के 74 साल में देश ने काफी तरक्की की है. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
पढ़ें- बूढ़ी आंखों में तैरते ब्रिटिश हुकूमत से संघर्ष के पल, बेटे ने भी दिया देश के लिए बलिदान
हल्द्वानी- में आइटीबीपी ने दिखाया जोश
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित 34वीं आइटीबीपी यानी भारत तिब्बत पुलिस बल के कमांडेंट मुकेश यादव ने झंडारोहण कर आइटीबीपी के जवानों की सलामी ली. इस दौरान परेड ग्राउंड में ही हिमवीर जवानों ने अपने जज्बे को दर्शाया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को कमांडेंट ने सम्मानित भी किया.
इस मौके पर कमांडेड मुकेश यादव ने आईटीबीपी के जवानों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि जवान हर मौके पर देश के सेवा के लिए तत्पर हैं. हिमवीर जवान सीमा सुरक्षा के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईटीबीपी के सभी जवान बधाई के पात्र हैं.
अपने कार्यों के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से जुटे रहें- उप जिलाधिकारी
74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऋषिकेश में सभी स्थानों पर तिरंगा लहरा कर इस दिन को मनाया जा रहा है. ऋषिकेश तहसील में उप जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने तहसील कर्मी और पुलिसकर्मियों से अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की मदद करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आम जन के लिए हमेशा अपनी ड्यूटी निष्पक्ष और पूरी जिम्मेदारी के साथ करें. साथ ही सभी लोग अपने कार्यों के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से जुटे रहें, क्योंकि पुलिस और प्रशासन जनता की सेवा के लिए होता है. ऐसे में उनको न्याय मिले, यह हमारा प्रयास होना चाहिए.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में साइकिल क्लब ने साइकिल रैली का आयोजन किया. इस मौके पर साइकिल क्लब ने सभी को जागरूक किया और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया, रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली
हरिद्वार के लक्सर में भी स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर लक्सर कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी भी ली. इस मौके पर सीओ राजन सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों से अपनी निष्ठा व इमानदारी से जनता की सेवा करने के लिए कहा. उन्होंने सभी कर्मचारियों से राष्ट्र एव राज्य के विकास में योगदान देने की अपील भी की है.
पढ़ें- देहरादून पुलिस लाइन में फहराया गया तिरंगा, पुलिस अधिकारियों को दिया गया उत्कृष्ट सेवा सम्मान
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य आंदोलनकारियों को किया नमन
उत्तराखंड विधानसभा भवन देहरादून में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं शहीद हुए वीर सैनिकों को याद किया. साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आइये हम सब संकल्प लें कि हम राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे.
पतंजलि ने हमेशा से भारत को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया- बाबा रामदेव
योगगुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने भी भी हरिद्वार के पतंजलि फेस वन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान योगगुरु बाबा रामदेव ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि पतंजलि लोकल को ग्लोबल और ग्लोबल को व्होकल बनाने की दिशा में काम कर रही है. इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने हमेशा से ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है और आगे की भी करती रहेगी.
पढ़ें- हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, पीएम मोदी ने किए 10 बड़े एलान
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिखा भक्ति का रंग
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में देश भक्ति का रंग देखा जा रहा है. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऋषिकेश के शिवालयों में देशभक्ति देखने को मिल रही है. प्राचीन सिद्ध पीठ चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग को तिरंगे के रंग के फूलों से श्रृंगार किया गया है.
वहीं, मणिपुर पर्वत स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ नीलकंठ महादेव मंदिर में भी भगवान शिव के शिवलिंग को सफेद नारंगी और हरे रंग के फूलों से भगवान शिव का श्रंगार किया गया है, धार्मिक स्थलों में देश भक्ति का रंग सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
कुमाऊं पुलिस मुख्यालय में आईजी अजय रौतेला ने किया ध्वजारोहण
नैनीताल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुमाऊं के पुलिस मुख्यालय में आईजी अजय रौतेला ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर पुलिस जवानों ने अजय रौतेला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आईजी अजय रौतेला ने बताया कि पुलिस में विशिष्ट कार्य करने के लिए उधम सिंह नगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा रहा है, पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है.