बागेश्वर: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा हैं. सोमवार 10 अप्रैल को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकडे़ जारी किए है, उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश के अंदर कोरोना के 71 नए मरीज मिले है. वहीं पांच मरीज स्वस्थ भी हुए है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 147 तक पहुंच गई है. वहीं सोमवार को बागेश्वर जिले में करीब दो साल बाद कोरोना का कोई नया मामला सामने आया है.
देशभर में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे है, उसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है. प्रदेश में जहां सोमवार को कोरोना के पांच मरीज स्वस्थ हुए तो वहीं 71 नए मरीज मिल गए है. इस प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है.
पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए कोरोनेशन अस्पताल में तैयारियां तेज, लगाये गये 100 कोविड बेड, बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा नए मरीज देहरादून में 44 मिले है. देहरादून में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 75 पहुंच गई है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में अभीतक कोरोना को कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है. बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आज उत्तराखंड के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में कोरोना की तैयारियों को मॉक ड्रिल किय गया था. सरकार की तरफ से अपील की गई है कि वो कोरोना गाइड लाइनों का पालन करे.