ऋषिकेश: महाराष्ट्र के नासिक से एक ट्रक में छिपकर आने वाले 62 लोगों को ऋषिकेश पुलिस ने पकड़ा है. मुनि की रेती स्थित कैलाश गेट बैरियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाया कि 68 लोग ट्रक में भरे हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रवासियों को उनके घर भेज दिया.
3 दिन से ट्रक में बैठने की वजह से सभी की हालत खराब थी. ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद देते हुए प्रवासियों ने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि खुद के प्रदेश में भी चोरी-छिपे आना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला
मुनि की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी के मुताबिक ट्रक में 62 लोगों को देख उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर से 2 बसों की मांग की गई. ट्रक में बैठे प्रवासियों को भोजन कराने के बाद बसों द्वारा रुद्रप्रयाग भेजा गया है. प्रवासियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान नासिक में रोजगार खत्म हो गया था. जिसके बाद सभी लोगों ने 35 सौ रुपए प्रति व्यक्ति ट्रक को किराए पर लिया और उत्तराखंड आए.