ETV Bharat / state

उत्तराखंडः अच्छे आचरण पर 66 बंदियों को सजा में मिली छूट - Republic Day News

गृह विभाग ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासनादेश जारी कर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 66 कैदियों को सजा में छूट दी है.

Prisoners' Punishment News
66 कैदियों को सजा में छूट
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 5:36 PM IST

देहरादून: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों की सजा कम किए जाने का गृह विभाग ने शासनादेश जारी किया है. इस शासनादेश के मुताबिक अलग-अलग अपराधों में सजा काट रहे 66 बंदियों को सजा में छूट दी गयी है.

गृह विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों को आचरण के अनुसार 15 से 3 महीने तक की छूट दी गई है. हालांकि गृह विभाग के इस फैसले को हाल फिलहाल में जेल से रिहा होने वाले कैदियों के लिए राहत माना जा रहा है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी पर कैदियों की सजा की समय सीमा में सरकार कैदियों का आचरण, उम्र और अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर सजा कम करने का फैसला लेती है.

66 कैदियों को सजा में मिली छूट.

इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों में जिला कारागार देहरादून के 15 कैदी, जिला कारागार नैनीताल के 5 कैदी, उपकारागार हल्द्वानी के 9 कैदी, अल्मोड़ा जिला कारागार के 12 कैदी समेत अन्य कारगार के 25 कैदी शामिल हैं. जिन्हें शासन ने परिहार देने का शासनादेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल और CM त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

बता दें कि जिन कैदियों का सजा के दौरान आचरण, व्यवहार कुशल रहता है, उन्हें 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिहार दिया जाता है.

देहरादून: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों की सजा कम किए जाने का गृह विभाग ने शासनादेश जारी किया है. इस शासनादेश के मुताबिक अलग-अलग अपराधों में सजा काट रहे 66 बंदियों को सजा में छूट दी गयी है.

गृह विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों को आचरण के अनुसार 15 से 3 महीने तक की छूट दी गई है. हालांकि गृह विभाग के इस फैसले को हाल फिलहाल में जेल से रिहा होने वाले कैदियों के लिए राहत माना जा रहा है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी पर कैदियों की सजा की समय सीमा में सरकार कैदियों का आचरण, उम्र और अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर सजा कम करने का फैसला लेती है.

66 कैदियों को सजा में मिली छूट.

इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों में जिला कारागार देहरादून के 15 कैदी, जिला कारागार नैनीताल के 5 कैदी, उपकारागार हल्द्वानी के 9 कैदी, अल्मोड़ा जिला कारागार के 12 कैदी समेत अन्य कारगार के 25 कैदी शामिल हैं. जिन्हें शासन ने परिहार देने का शासनादेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल और CM त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

बता दें कि जिन कैदियों का सजा के दौरान आचरण, व्यवहार कुशल रहता है, उन्हें 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिहार दिया जाता है.

Intro:Ready To Air.... गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों की सजा कम किए जाने का गृह विभाग ने शासनादेश जारी किया है। इस शासनादेश के मुताबिक अलग-अलग अपराधों में सजा काट रहे 66 बंदियों को परिहार दिया गया है, यानी सजा की समय सीमा में छूट दी गयी हैं। जी हाँ जिन कैदियों का सजा के दौरान कारागार में आचरण, व्यवहार कुशल रहा है उन्हें 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिहार दिया गया है।


Body:प्रदेश के अलग-अलग कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों की सजा में शासन ने छूट दी है। जिनकी सजा की समय सीमा को कम किए जाने का शासनादेश, गृह विभाग ने जारी किया है। जिसके अनुसार कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों को आचरण के अनुसार 15 से 3 महीने तक कि छूट दी गयी है। हालांकि गृह विभाग के इस फैसले के बाद हाल फिलहाल में जेल से रिहा होने वाले कैदियों के लिए राहत माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी पर कैदियों की सजा की समय सीमा में सरकार कैदियों का आचरण और उम्र और अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर कम करने का फैसला लेती है जबकि 15 अगस्त के अवसर पर ऐसे कैदियों को जेल से रिहा करने का भी सरकार फैसला लेती है। ताकि जाने अनजाने में अपराध करने वाले सजा काटने के बाद समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के कारगार में बंद सजायाफ्ता 66 कैदियों में जिला कारागार देहरादून के 15 कैदी, जिला कारागार नैनीताल के 5 कैदी, उपकारागार हल्द्वानी के 9 कैदी, अल्मोड़ा जिला कारागार के 12 कैदी समेत अन्य कारगार के 25 कैदी शामिल है। जिन्हें शासन ने परिहार देने का शासनादेश जारी किया है। 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.