ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ रहा है कोरोना, 640 हुए संक्रमित - उत्तराखंड पुलिस

कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी इस महामारी की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. अब तक संक्रमित पुलिस वालों की संख्या 640 हो चुकी है.

uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:33 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के लिए कोरोना लगातार चिंता बढ़ाता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 640 हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें से 148 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. दो पुलिसकर्मियों को इस महामारी से जान गंवानी पड़ी है. विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग की प्रक्रिया को बढ़ा दिया है.

आइये अब आपको जिलेवार संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बताते हैं.

जिला कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मी
उधम सिंह नगर 122
हरिद्वार116
नैनीताल 79
उत्तरकाशी 43
देहरादून 23
टिहरी-गढ़वाल 18
बागेश्वर 15
अल्मोड़ा 14
चंपावत 11
पिथौरागढ़ 9
पौड़ी-गढ़वाल 7
रुद्रप्रयाग 2

विभिन्न संस्थानों में संक्रमित पुलिसकर्मियों के बारे में भी आपको बताते हैं.

संस्थान संक्रमित पुलिसकर्मी
46वीं बटालियन 42
21वीं बटालियन 38
एसडीआरएफ28
आईआरबी द्वितीय 20
एटीसी 2
जीआरपी1

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 3,284 पुलिस कर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. 2,699 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरी कर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के लिए कोरोना लगातार चिंता बढ़ाता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 640 हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें से 148 पुलिसकर्मी उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. दो पुलिसकर्मियों को इस महामारी से जान गंवानी पड़ी है. विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग की प्रक्रिया को बढ़ा दिया है.

आइये अब आपको जिलेवार संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बताते हैं.

जिला कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मी
उधम सिंह नगर 122
हरिद्वार116
नैनीताल 79
उत्तरकाशी 43
देहरादून 23
टिहरी-गढ़वाल 18
बागेश्वर 15
अल्मोड़ा 14
चंपावत 11
पिथौरागढ़ 9
पौड़ी-गढ़वाल 7
रुद्रप्रयाग 2

विभिन्न संस्थानों में संक्रमित पुलिसकर्मियों के बारे में भी आपको बताते हैं.

संस्थान संक्रमित पुलिसकर्मी
46वीं बटालियन 42
21वीं बटालियन 38
एसडीआरएफ28
आईआरबी द्वितीय 20
एटीसी 2
जीआरपी1

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति

संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 3,284 पुलिस कर्मियों को अब तक एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. 2,699 पुलिसकर्मी तय समय अवधि पूरी कर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.