देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा है. प्रदेशभर में 1106 मरीज डेंगू से संक्रमित हैं. डेंगू का सबसे ज्यादा असर राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है. यहां अब तक 640 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. यानी डेंगू के कुल 58% मरीज देहरादून से हैं. जिले के रायपुर क्षेत्र में मरीजों की संख्या इन दिनों काफी बढ़ी है. इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं.
डेंगू से अब तक 13 लोगों की हो चुकी है मौत: प्रदेशभर में अब तक डेंगू से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी मौतें राजधानी देहरादून में हुई हैं. डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही देहरादून जिलाधिकारी ने सभी अफसरों को अस्पतालों की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में डेंगू का कहर, 29 नए केस आए सामने, अभी तक 13 लोगों की हो चुकी मौत
डेंगू की मरीजों की संख्या में पहले पायदान पर देहरादून: वहीं, जहां तक मरीजों की संख्या का सवाल है, तो पहले नंबर पर देहरादून है. हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या 191 है, जबकि नैनीताल में 136, पौड़ी में 99, उधम सिंह नगर में 24, चमोली में 8, रुद्रप्रयाग में 4, अल्मोड़ा में 2 और बागेश्वर में 2 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का कहर, वन दारोगा और पुलिसकर्मी की मौत, कोतवाल भी अस्पताल में भर्ती