देहरादून: साइबर क्राइम को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ई सुरक्षा चक्र मिशन की शुरूआत कर दी है. इसके तहत एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसपर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर शुरू होने के महज 48 घंटे में इससे जुड़ी 63 शिकायतें और 30 कॉल किए गए. इस मिशन में पहली कार्रवाई करते हुए पीड़ितों के साढ़े तीन लाख रुपये वापस कराए गए.
बीते 17 जून को उत्तराखंड राज्य में "ई साइबर सुरक्षा चक्र" हेल्पलाइन नंबर 155260 के शुरू होते ही लोगों की शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया है. शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 9 पीड़ितों के लाखों रुपए वापस कराए गए.
साइबर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिर्पोटिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम( CFCFRMS) के अंतर्गत वित्तीय साइबर मामलों में पीड़ितों की त्वरित सुनवाई कर समय रहते राहत दिलाने का अभियान देश भर में शुरू किया गया है. इसी के तहत उत्तराखंड में भी इसकी शुरूआत की गई.
पढ़ें: देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, कांग्रेस के साथ ही BJP विधायक भी निराश
9 लोगों से 3 लाख 4 हजार की लूट
देहरादून साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार "ई सुरक्षा चक्र" के तहत देहरादून निवासी गगन अरोड़ा के 78,251 रुपए, नैनीताल रामनगर निवासी शिकायतकर्ता बंदना खुल्बे के 41,000, रुद्रपुर निवासी शिकायतकर्ता जगदीश चंद्र के ₹1,0000, उधम सिंह नगर के खटीमा निवासी शिकायतकर्ता हरपाल सिंह के 41000, उधम सिंह नगर के निवासी किच्छा शिकायतकर्ता नासिर हुसैन के 40000, उधम सिंह नगर निवासी रुद्रपुर शिकायतकर्ता अखिलेश यादव के 30,000 वहीं देहरादून के शिकायतकर्ता के 2,000 सहित कुल 3,45,251 की धनराशि साइबर क्रिमिनलों द्वारा ठगी की गई थी.
अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई कर समय रहते साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 3 लाख 4 हजार 241 की धनराशि पीड़ितों की वापस दिलाई गई है. इतना ही नहीं अन्य शिकायत के मामलों में 4 लाख 43 हजार 304 रुपए अलग-अलग बैंक खातों से ठगी करने वाले साइबर क्रिमिनलों के होल्ड कराए गए. साइबर क्राइम पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
कैसे काम करता है हेल्पलाइन नंबर?
उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक किसी भी तरह की फाइनेंशियल धोखाधड़ी की खबरें हेल्पलाइन नंबर 155260 पर दी जाती है. जिसके बाद सुरक्षा चक्र कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल इस सूचना को ग्राम मंत्रालय के NCRP पोर्टल पर दर्ज किया जाता है. इस सूचना के अंकित होने के पश्चात गृह मंत्रालय से पीड़ित को मैसेज के माध्यम से एक लिंक भेजा जाता है. पीड़ित द्वारा इस लिंक पर क्लिक कर अपनी शिकायत 24 घंटे के अंदर NCRP पोर्टल में पंजीकृत कराना आवश्यक है, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की जाती है.
उत्तराखंड एसटीएफ ने दी जानकारी
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक जनता से अपील है कि वे किसी भी तरह के लकी ड्रॉ, डिस्काउंट, लॉटरी आदि जैसे लालच में ना पड़े. अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण बैंक या अन्य तरह का डाटा किसी से शेयर न करें.