ETV Bharat / state

कोरोना की दूसरी लहर में 6 पुलिसकर्मियों की मौत, 600 हैं वैक्सीन से वंचित

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 5:56 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक उत्तराखंड में 6 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी भी 1,100 पुलिस कर्मी ऐसे हैं जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज और 600 पुलिसकर्मियों को दोनों डोज लगनी हैं.

Dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 6 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है. इसमें देहरादून से 2, हरिद्वार से 2 उधमसिंह नगर से 1 और टिहरी गढ़वाल से एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं. हालांकि इनमें अधिकांश वे पुलिसकर्मी हैं जिनका किसी कारणवश टीकाकरण पूरा नहीं हो पाया था.

उत्तराखंड पुलिस विभाग में कुल 24,719 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. इनमें 28 जून 2021 तक 24,017 पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज व 23,619 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अभी 1,100 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लग सकी है. इनमें वो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित हुए हैं या किसी बीमारी से ग्रसित हैं. इसके अलावा 500 से 600 पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिनको स्वास्थ्य कारणों से वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है.

कोरोना की दूसरी लहर में 6 पुलिसकर्मियों की मौत

74 से अधिक पुलिस परिजनों की अब तक मौत

पुलिसकर्मियों के परिजनों का टीकाकरण कम संख्या में होने के कारण लगातार उन पर कोरोना का खतरा बढ़ा है. इसी का परिणाम है कि दूसरी लहर में अब तक 74 से अधिक पुलिसकर्मियों के परिजनों की मौत हो चुकी है. इसमें अधिकांश वह लोग हैं जो टीकाकरण से वंचित रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना जांच फर्जीवाड़ा: SIT की पूछताछ जारी, टीम जल्द डीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

पुलिस में कोरोना टेस्टिंग की स्थिति

23 मार्च 2021 से 28 जून 2021 तक कुल 10,014 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. इसमें 2,441 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इन कोरोना संक्रमित 2,441 पुलिसकर्मियों में से 2,266 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. बता दें कि कोरोना वॉरियर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 28 दिन के अंतराल पर ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. वहीं 24 मार्च 2021 से 28 जून 2021 तक 5,216 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया जा चुका है.

30 दिन में लगेगी शेष पुलिसकर्मियों को वैक्सीन

उत्तराखंड पुलिस विभाग के एडीजी अभिनव कुमार ने भी माना है कि टीकाकरण होने के कारण कैजुअल्टी का आंकड़ा कम हुआ है. हालांकि अभी भी 1,100 पुलिसकर्मी हैं जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी बाकी है. वहीं 500 से 600 के बीच ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनको सिंगल डोज भी नहीं लगी है. इसके बावजूद अगले 1 महीने तक सभी शेष लोगों को सिंगल और दूसरी डोज का टीकाकरण संपन्न करा लिया जाएगा.

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 6 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है. इसमें देहरादून से 2, हरिद्वार से 2 उधमसिंह नगर से 1 और टिहरी गढ़वाल से एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं. हालांकि इनमें अधिकांश वे पुलिसकर्मी हैं जिनका किसी कारणवश टीकाकरण पूरा नहीं हो पाया था.

उत्तराखंड पुलिस विभाग में कुल 24,719 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. इनमें 28 जून 2021 तक 24,017 पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज व 23,619 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अभी 1,100 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लग सकी है. इनमें वो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमित हुए हैं या किसी बीमारी से ग्रसित हैं. इसके अलावा 500 से 600 पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिनको स्वास्थ्य कारणों से वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है.

कोरोना की दूसरी लहर में 6 पुलिसकर्मियों की मौत

74 से अधिक पुलिस परिजनों की अब तक मौत

पुलिसकर्मियों के परिजनों का टीकाकरण कम संख्या में होने के कारण लगातार उन पर कोरोना का खतरा बढ़ा है. इसी का परिणाम है कि दूसरी लहर में अब तक 74 से अधिक पुलिसकर्मियों के परिजनों की मौत हो चुकी है. इसमें अधिकांश वह लोग हैं जो टीकाकरण से वंचित रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना जांच फर्जीवाड़ा: SIT की पूछताछ जारी, टीम जल्द डीएम को सौंपेगी रिपोर्ट

पुलिस में कोरोना टेस्टिंग की स्थिति

23 मार्च 2021 से 28 जून 2021 तक कुल 10,014 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. इसमें 2,441 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इन कोरोना संक्रमित 2,441 पुलिसकर्मियों में से 2,266 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. बता दें कि कोरोना वॉरियर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 28 दिन के अंतराल पर ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. वहीं 24 मार्च 2021 से 28 जून 2021 तक 5,216 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया जा चुका है.

30 दिन में लगेगी शेष पुलिसकर्मियों को वैक्सीन

उत्तराखंड पुलिस विभाग के एडीजी अभिनव कुमार ने भी माना है कि टीकाकरण होने के कारण कैजुअल्टी का आंकड़ा कम हुआ है. हालांकि अभी भी 1,100 पुलिसकर्मी हैं जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी बाकी है. वहीं 500 से 600 के बीच ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनको सिंगल डोज भी नहीं लगी है. इसके बावजूद अगले 1 महीने तक सभी शेष लोगों को सिंगल और दूसरी डोज का टीकाकरण संपन्न करा लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 29, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.