देहरादून: राजधानी देहरादून में ट्रैफिक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. बढ़ते ट्रैफिक ने न सिर्फ गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, बल्कि कई जगहों पर तो रोज आम लोगों को जाम से दो चार होना पड़ता है. हालांकि अब लोगों को ट्रैफिक जाम की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए देहरादून नगर निगम ने प्लान तैयार किया है, जिसे जल्द ही धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है.
देहरादून नगर निगम लोगों को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब सिग्नल फ्री योजना पर काम कर रहा है. पहले चरण में 6 चौराहों को लिया जाएगा. इन चौराहों पर सब-वे के साथ अंडर पास की व्यवस्था की जाएगी. देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के छह चौराहों को सिग्नल फ्री किये जाने की योजना है.
पढ़ें- वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरूक
पहले चरण में दर्शन लाल चौक, तहसील चौक, दिलाराम चौक, सर्वे चौक, बुद्धा चौक और गांधी पार्क चौक हैं. इन चौकों पर छोटे-छोटे फ्लाई ओवर बनाये जाएंगे. जिससे चौराहों पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि राजधानी में ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या है. उसको सिग्नल फ्री करने की योजना है. इस प्लान को जल्द धरातल पर उतारने के लिए नगर निगम की बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया. जिसके बाद इसकी डीपीआर पर भी काम किया जायेगा.
वहीं एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने कहा कि आने वाले 10 सालों में देहरादून की सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाएगा. उसी को ध्यान में रखते हुए कुछ योजना पर काम किया जा रहा है.