ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लगी आग, 6 झोपड़ियां जलकर खाक

सोमवार को अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मिलापनगर कस्बे का है, जहां आग के चलते झोपड़ियों में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Mar 11, 2019, 8:22 PM IST

देहरादून: उधम सिंह नगर में सोमवार को अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मिलापनगर कस्बे का है, जहां आग के चलते झोपड़ियों में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

आग की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने 90 फीसदी आग बुझा दी थी. आग बुझाने के बाद पीड़ितों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूटा. ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.

विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांव में कनेक्शन तो दे दिए, साथ ही मीटर भी लगवा दिए. लेकिन बिजली के पोल नहीं लगवाए, जिसके चलते ग्रामीणों ने पेड़ों की लकड़ियों के अस्थाई खम्भे बनाकर तार झोपड़ियों में बिजली के कनेक्शन लगा दिए.

शॉर्ट सर्किट के चलते पेड़ों में आग पकड़ गई, जिससे गांव के लगभग आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. अफसोस की बात ये रही कि आग लगने के घंटों बाद भी किसी भी प्रशासनिक और बिजली विभाग के अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली.

देहरादून: उधम सिंह नगर में सोमवार को अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मिलापनगर कस्बे का है, जहां आग के चलते झोपड़ियों में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

आग की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने 90 फीसदी आग बुझा दी थी. आग बुझाने के बाद पीड़ितों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूटा. ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.

विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांव में कनेक्शन तो दे दिए, साथ ही मीटर भी लगवा दिए. लेकिन बिजली के पोल नहीं लगवाए, जिसके चलते ग्रामीणों ने पेड़ों की लकड़ियों के अस्थाई खम्भे बनाकर तार झोपड़ियों में बिजली के कनेक्शन लगा दिए.

शॉर्ट सर्किट के चलते पेड़ों में आग पकड़ गई, जिससे गांव के लगभग आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. अफसोस की बात ये रही कि आग लगने के घंटों बाद भी किसी भी प्रशासनिक और बिजली विभाग के अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली.

 बिजली विभाग की लापरवाही से लगी आग
 
एंकर- काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मिलापनागर कस्बे में आज दोपहर बाद अचानक आग लगने से आधा दर्जन के करीब झोपड़िया जलकर खाक हो गई। आग के चलते झोपड़ियों में रखा लाखों रुपए का सामान पल भर में स्वाह हो गया। आग की सूचना मिलने पर जसपुर से दमकल विभाग की यह गाड़ी आग बुझाने जब तक पहुंची तब तक ग्रामीणों के द्वारा 90% आग बुझाई जा चुकी थी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग के बाद पीड़ितों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूट पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। 


उनके मुताबिक विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार जानकारी देने के बावजूद भी विवाह के अधिकारियों ने इन्हें कनेक्शन तो दे दिए और गांव में मीटर भी लगवा दिया लेकिन बिजली के पोल नहीं लगवाए जिसके चलते ग्रामीणों ने पेड़ों की लकड़ियों के अस्थाई खम्भे  बनाकर इन पर तार झोपड़ियों में बिजली के कनेक्शन लिये। आज शार्ट सर्किट के चलते इन्हीं पेड़ों की लकड़ियों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने अपना तांडव मचाया। अफसोस की बात यह रही कि आग लगने के घंटे बाद भी किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों ने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों ने इनकी सुध लेने की जहमत तक नहीं उठाई। 


बाइट- ग्रामीण
बाइट- भजन सिंह, प्रधान
Last Updated : Mar 11, 2019, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.