देहरादून: उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई आफत की बारिश के बाद प्रदेश भर में सैकड़ों नेशनल और स्टेट हाईवे बंद थे, जिन्हें लगातार प्रशासन खोलने में जुटा है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में 57 राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है.
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब थोड़ा मौसम खुला है. कई मार्गों को बहाल किया गया है. राज्य आपदा कंट्रोल रूम की जानकारी अनुसार 3 सितंबर शाम 6 बजे तक प्रदेश में 57 छोटे-बड़े मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है.
पिथौरागढ़ जिले में आपदा राहत का कार्य लगातार जारी है. जिले में 5 बॉर्डर रोड और 8 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है. उत्तरकाशी जिले में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. देहरादून जिले में 1 मुख्य जिला मार्ग और 3 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प
चमोली जिले में 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. रुद्रप्रयाग जिले में कोई भी मार्ग बंद नहीं है. पौड़ी जिले में 1 मुख्य जिला मार्ग और 4 ग्रामीण मार्ग बंद है. टिहरी जिले में 1 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कोशिश जारी है. बागेश्वर जिले में 7 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.
नैनीताल जिले में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग, अल्मोड़ा में 1 ग्रामीण मार्ग बंद है. उधम सिंह नगर में कोई भी ग्रामीण मोटर मार्ग बंद नहीं है. चंपावत जिले में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है.