ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लिए राहत की खबर, कोरोना के 50% मरीज हुए ठीक - Corona Virus Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव 23 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Corona Virus
उत्तराखंड में कोरोना के 50% मरीज हुए ठीक
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 10:56 AM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को राज्य में कोई भी कोरोना का नया मरीज नहीं पाया गया. उत्तराखंड में 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिनमें 23 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 23 अन्य पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में देहरादून से 24, हरिद्वार से 7, उधम सिंह नगर से 4, अल्मोड़ा से 1, पौड़ी से 1 और नैनीताल से 9 मामले सामने आए थे. आज कुल 214 लोगों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उत्तराखंड के लिए राहत की खबर.

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के मुताबिक पौड़ी जिले में बीते 28 दिनों में कोरोना को कोई मरीज सामने नहीं आया है. ऐसे में सरकार ने पौड़ी जिले को ग्रीन जोन घोषित करता है. तीन लैबों से आज 214 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जो नेगेटिव है. कल तक 19 पॉजिटिव केस थे. उन मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 213 सैंपल विभिन्न लैबों को भेजे गए हैं. जबकि 227 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार विभिन्न कैंपों और क्वारंटाइन सेंटर्स में लगभग 17,800 लोगों की काउंसलर के जरिए काउंसिलिंग कराई गई है.

देहरादून: कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को राज्य में कोई भी कोरोना का नया मरीज नहीं पाया गया. उत्तराखंड में 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिनमें 23 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 23 अन्य पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में देहरादून से 24, हरिद्वार से 7, उधम सिंह नगर से 4, अल्मोड़ा से 1, पौड़ी से 1 और नैनीताल से 9 मामले सामने आए थे. आज कुल 214 लोगों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

उत्तराखंड के लिए राहत की खबर.

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के मुताबिक पौड़ी जिले में बीते 28 दिनों में कोरोना को कोई मरीज सामने नहीं आया है. ऐसे में सरकार ने पौड़ी जिले को ग्रीन जोन घोषित करता है. तीन लैबों से आज 214 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जो नेगेटिव है. कल तक 19 पॉजिटिव केस थे. उन मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: मेडिकल टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, होगी इतने साल की जेल

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 213 सैंपल विभिन्न लैबों को भेजे गए हैं. जबकि 227 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार विभिन्न कैंपों और क्वारंटाइन सेंटर्स में लगभग 17,800 लोगों की काउंसलर के जरिए काउंसिलिंग कराई गई है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.