ETV Bharat / state

उत्तराखंड में रविवार को मिले 5 नए कोरोना संक्रमित, 9 मरीज हुए स्वस्थ, कोई मौत नहीं

उत्तराखंड में रविवार (31 अक्टूबर) को कोरोना के 5 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 9 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

new-corona-patients-found-in-uttarakhand
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार (31 अक्टूबर) को कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 151 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,896 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,195 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,400 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: रविवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चंपावत और हरिद्वार में एक-एक नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में नए कोरोना मरीज नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः रामनगर: खाद्य सुरक्षा विभाग की मिठाई की दुकानों में छापेमारी, मचा हड़कंप

3 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसी के साथ इन तीनों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 17,807 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 18,72,909 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 17,42,155 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
त्योहार के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट नजर आ रहा है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक, जिले के बॉर्डर पर दिवाली को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के एंटीजन टेस्ट कराये जा रहे हैं. साथ ही उनकी rt-pcr जांच रिपोर्ट भी चेक की जा रही है. वहीं अस्पतालों में फ्लू क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सर्दी, खांसी ,जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जा रहा है, और उन मरीजों को आरटीपीसीआर जांच के लिए कन्वर्ट किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार (31 अक्टूबर) को कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 151 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,896 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,195 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,400 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: रविवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, चंपावत और हरिद्वार में एक-एक नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में नए कोरोना मरीज नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः रामनगर: खाद्य सुरक्षा विभाग की मिठाई की दुकानों में छापेमारी, मचा हड़कंप

3 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसी के साथ इन तीनों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 17,807 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 18,72,909 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 17,42,155 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
त्योहार के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट नजर आ रहा है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक, जिले के बॉर्डर पर दिवाली को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के एंटीजन टेस्ट कराये जा रहे हैं. साथ ही उनकी rt-pcr जांच रिपोर्ट भी चेक की जा रही है. वहीं अस्पतालों में फ्लू क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सर्दी, खांसी ,जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जा रहा है, और उन मरीजों को आरटीपीसीआर जांच के लिए कन्वर्ट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.