देहरादून: सभी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए उद्यमिता, रोजगार शिक्षा और सशक्तिकरण में सहायता प्रदान करने के लिए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है. साथ ही हर एक जिले में भाजपा कार्यालय पर एक 4ई केंद्र खोला जाएगा. जिसमें देश के सभी जिलों में दूरदराज में मौजूद प्रत्येक महिला तक स्वरोजगार, स्वावलंबन और सरकारी योजनाओं की जानकारी और उससे जुड़ने के लिए मदद पहुंचने पर केंद्रित होगा. ताकि उन्हें उनके अधिकारों को जानने, उनकी आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने में मदद मिल सके.
सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए विकल्पों और प्रस्तावों के बारे में जानकारी देते हुए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सुप्रीत कौर ने बताया कि महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय हुआ है कि देश के सभी जिलों में भाजपा अपने कार्यालयों पर 4ई केंद्र की स्थापना करेगी. यह 4ई केंद्र महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होंगे.
पढ़ें- प्रदेश के मैदानी जिलों में दिखा भारत बंद का व्यापक असर, ज्यादातर दुकानों के शटरडाउन
उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों, महिलाओं और महिलाओं के बीच अनभिज्ञता को समझते हुए, उसे महसूस करते हुए, सामाजिक बाधाओं, पितृसत्ता और अन्य सामाजिक-आर्थिक बाधाओं की बेड़ियों से बंधी महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का काम यह 4ई केंद्र करेंगे.
पढ़ें- सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम पहुंची केदारनाथ, यात्रियों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जानकारी दी गई कि महिलाओं की दैनिक दिनचर्या से लेकर शिक्षा के लिए किए जाने वाले मार्ग की अनभिज्ञता और अंत में उनके प्रासंगिक करियर पथ के लिए सहायता और मार्गदर्शन करना 4ई केंद्र का उद्देश्य होगा. यह हर उस क्षेत्र में परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करेगा जहां उसके विकास और प्रगति में बाधा आती है. 4ई व्यापक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा. जहां महिलाओं को प्रगति की ओर बढ़ने में बाधा आती है उसे दूर करेगा.