देहरादून: हिमाचल विधानसभा चुनाव(Himachal assembly elections) को लेकर उत्तराखंड भाजपा भी अलर्ट पर है. उत्तराखंड से लगातार भाजपा नेता प्रचार प्रसार के लिए हिमाचल भेजे जा रहे हैं. इसी के चलते उत्तराखंड की सीमा से लगी हिमाचल की 19 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी उत्तराखंड भाजपा संगठन को दी गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं को चुनाव प्रबंधन के लिए हिमाचल प्रदेश भेजा जाएगा.
हिमाचल भौगोलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप की समानता के साथ ही राजनीति में भी उत्तराखंड से समानता रखता है. जिसके कारण विस चुनाव से पहले हिमाचल में उत्तराखंड के कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे. इसके साथ ही पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी हिमाचल भेजा जाएगा. दरअसल, केंद्रीय नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश की 19 विधानसभा सीटों के संगठनात्मक और राजनीतिक प्रबंधन की जिम्मेदारी उत्तराखंड भाजपा संगठन को सौंपी है.
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय संगठन के नेतृत्व पर 28 वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं को हिमाचल भेजा जा चुका है. इस महीने के अंत तक कुल 49 नेताओं को हिमाचल भेजा जाना है.
पढ़ें- PM Birthday: पंतनगर में पुष्कर सिंह धामी ने चलाया स्वच्छता अभियान, रखा ये लक्ष्य
उत्तराखंड में 13 जिले और विधानसभा की 70 सीटें हैं तो हिमाचल में 12 जिले और 68 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 42 सीटों के साथ वर्तमान में बीजेपी सत्ता में है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से तमाम मिथकों को तोड़ते हुए वापसी की है. पार्टी हिमाचल में भी ऐसा ही इतिहास दोहराना चाहती है. इसके मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने हिमाचल चुनाव के लिए कार्य योजना बना ली है.