देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4818 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 24,255 हो गई है. जबकि, 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 3422 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 14.23% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,86,951 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,47,175 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 89.72% हो गया है. बीते 24 घंटे में एम्स ऋषिकेश में 2, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में 1 और विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में 1 मरीज की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,460 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.93% है.
ये भी पढ़ेः उत्तराखंड में कोरोना के इलाज पर भारी पड़ेगा विधानसभा चुनाव, 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की लगी ड्यूटी
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 1601 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 291, बागेश्वर में 106, चमोली में 158, चंपावत में 62, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 692, पौड़ी 181, पिथौरागढ़ में 106, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 161, उधम सिंह नगर में 590 और उत्तरकाशी में 63 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14237890_2.jpg)
उत्तराखंड में ओमीक्रोन की स्थितिः उत्तराखंड में ओमीक्रोन के अब तक कुल 93 मामले आ चुके हैं. बीते 16 जनवरी को 85 मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. नए साल के शुरूआत से पहले ही चार ओमीक्रोन के मरीज ठीक हो चुके थे, जबकि बाकी 4 मरीज भी 14 दिन के आइसोलेशन के बाद ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 34,916 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 67,93,312 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,69,750 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.
![Uttarakhand Corona Tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14237890_1.jpg)