ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को मिले ₹4200 करोड़, CM ने जताया आभार - बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को लिए ₹4200 करोड़

इस साल के बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में ₹4200 करोड़ का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है.

4200-crore-for-the-rishikesh-karnprayag-rail-project-is-proposed-in-union-budget
केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में ₹4200 करोड़ का परिव्यय प्रस्तावित
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:14 PM IST

देहरादून: केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में साल 2021-22 के लिये 4200 करोड़ रूपए का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में इन वर्षों में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बहुत तेजी से काम हुआ है.


पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में न्यू ऋषिकेश स्टेशन तैयार हो चुका है. यहां से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है. बाकी जगहों पर भी तेजी से काम चल रहा है. इस साल के लिये बजट में प्रस्तावित 4200 करोड़ रुपए से परियोजना टाईमफ्रेम में पूरा की जा सकेगी.

पढ़ें- पौड़ीः पाबौ में पंचायत भवन के शिलान्यास पर उठे सवाल, ब्लॉक प्रमुख ने धन सिंह रावत पर लगाए आरोप

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सीधी मानिटरिंग कर रहे हैं. राज्य सरकार के स्तर से आवश्यक औपचारिकताओं को समय पर पूरा कराया गया है. रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही रेलवे लाइन निर्माण हेतु विभिन्न पैकेजों में कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया गया है.

पढ़ें- कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क

वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश ब्लॉक सेक्शन का काम पूर्ण हो चुका है. ऋषिकेश में एक आरओबी तथा एक आरयूवी भी तैयार हो चुका है. परियोजना के तहत 17 टनल के कार्यों को 10 पैकेज में बांटा गया है. लछमोली व श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर आरओबी का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है. श्रीनगर, गौचर व सिवाई में रोड ब्रिज का कार्य भी प्रगति पर है.

पढ़ें- इस बार सबसे अधिक गर्म रहा जनवरी का महीना, रवि की फसलों पर पड़ सकता है प्रभाव

ऋषिकेश-देवप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2023-24 और देवप्रयाग-कर्णप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2024-25 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उत्तराखण्ड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को रेलवे सेवा से जोड़ने के लिए लगभग 327 किलोमीटर की कुल लम्बाई की 4 रेलवे लाईन अलाइनमेंट पर भी कार्य किया किया जा रहा है.

देहरादून: केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में साल 2021-22 के लिये 4200 करोड़ रूपए का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में इन वर्षों में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बहुत तेजी से काम हुआ है.


पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में न्यू ऋषिकेश स्टेशन तैयार हो चुका है. यहां से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है. बाकी जगहों पर भी तेजी से काम चल रहा है. इस साल के लिये बजट में प्रस्तावित 4200 करोड़ रुपए से परियोजना टाईमफ्रेम में पूरा की जा सकेगी.

पढ़ें- पौड़ीः पाबौ में पंचायत भवन के शिलान्यास पर उठे सवाल, ब्लॉक प्रमुख ने धन सिंह रावत पर लगाए आरोप

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सीधी मानिटरिंग कर रहे हैं. राज्य सरकार के स्तर से आवश्यक औपचारिकताओं को समय पर पूरा कराया गया है. रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही रेलवे लाइन निर्माण हेतु विभिन्न पैकेजों में कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया गया है.

पढ़ें- कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क

वीरभद्र-न्यू ऋषिकेश ब्लॉक सेक्शन का काम पूर्ण हो चुका है. ऋषिकेश में एक आरओबी तथा एक आरयूवी भी तैयार हो चुका है. परियोजना के तहत 17 टनल के कार्यों को 10 पैकेज में बांटा गया है. लछमोली व श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर आरओबी का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है. श्रीनगर, गौचर व सिवाई में रोड ब्रिज का कार्य भी प्रगति पर है.

पढ़ें- इस बार सबसे अधिक गर्म रहा जनवरी का महीना, रवि की फसलों पर पड़ सकता है प्रभाव

ऋषिकेश-देवप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2023-24 और देवप्रयाग-कर्णप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2024-25 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उत्तराखण्ड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को रेलवे सेवा से जोड़ने के लिए लगभग 327 किलोमीटर की कुल लम्बाई की 4 रेलवे लाईन अलाइनमेंट पर भी कार्य किया किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.