देहरादून :उत्तराखंड तीरंदाजी संघ की ओर से आयोजित 41वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजी संघ, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के स्टेडियम में खेले गए रिकर्व राउंड के मैच भारतीय तीरंदाजी संघ को टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किये, वहीं, शताब्दी ट्रेन के कोच में आग लगने से अपनी किट गंवा चुके मध्यप्रदेश के दो खिलाड़ियों ने भी कांस्य पदक जीते.
बता दें कि बीते शनिवार को दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गयी. जिसके चलते, उस कोच में बैठे लोगों ने अपनी जान तो बचा ली लेकिन अपना सामान नहीं बचा पाये. उसी कोच में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी भी मौजूद थे. जिन्होंने बाहर भागकर अपनी जान बचाई. इस अग्नि कांड में वो अपनी तीरंदाजी किट नहीं निकल पाए. जिससे सभी खिलाड़ियों की किट जलकर खाक हो गई. 41वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले इन खिलाड़ियों के लिए हरियाणा से नई किट मंगायी गई. जिसके बदौलत मध्यप्रदेश के दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किये.
![41st NTPC Junior National Archery Competition in Dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11022880_mp.jpg)
टीम इवेंट प्रतियोगिता में विजेताओं की लिस्ट
बालक वर्ग की टीम इवेंट में भारतीय तीरंदाजी संघ के विनायक वर्मा, आदित्य चौधरी, जश्नदीप सिंह और युद्धवीर सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. साथ ही उत्तरप्रदेश के नीरज चौहान, प्रेरित, आशीष तिवारी और चंद्रविंद गौड़ ने रजत पदक जबकि महाराष्ट्र के पार्थ, ओम विक्रम, अर्जुन श्रीकांत और साहिल पवार ने कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग में झारखंड की कोमलिका बारी, दीप्ति कुमारी, रीता और लक्ष्मी ने स्वर्ण पदक के साथ ही हरियाणा की रिद्धि, तिशा पुनिया, दीपशिखा और तनीषा वर्मा ने रजत पदक जबकि छत्तीसगढ़ की दीक्षा नायक, रमिता सोरी, दुर्गेशनंदनी गोस्वामी और नेहा मरकम ने कांस्य पदक जीता.
एकल वर्ग प्रतियोगिता में विजेता
बालक एकल वर्ग में आंध्रप्रदेश के बी धीरज ने स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के पार्थ सुशांत ने 675 रजत पदक और मध्यप्रदेश के अमित कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया. बालिका वर्ग में झारखंड की कोमलिका बारी ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश की सोनिया ठाकुर ने रजत पदक और हरियाणा की रिद्धि ने कांस्य पदक प्राप्त किया.