ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौत से हाहाकार, 12 दिन में 4197 शवों का हुआ अंतिम संस्कार - Uttarakhand 4197 deaths in 12 days

शहरी विकास विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 20 अप्रैल से 2 मई तक कोविड-19 की वजह से हुई मौतों के चलते 1523 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. जबकि अन्य कारणों से हुई मौत के चलते 2673 शवों को प्रदेश के श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया.

उत्तराखंड में कोरोना से हाहाकार
उत्तराखंड में कोरोना से हाहाकार
author img

By

Published : May 4, 2021, 1:04 PM IST

देहरादून: देश के साथ-साथ अब प्रदेश में भी कोरोना महामारी तांडव मचाने लगी है. हर रोज श्मशानों में जलती लाशों की तस्वीरें, अब लोगों को डराने लगी हैं. प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा इस बात की तस्दीक कर रहा है कि प्रदेश में हालात सही नहीं हैं.

शहरी विकास विभाग द्नारा जारी आंकड़ा
शहरी विकास विभाग द्वारा जारी आंकड़े.

हर रोज श्मशान घाट और कब्रिस्तान में पहुंचने वाली लाशों की संख्या खौफ पैदा कर रही है. शहरी विकास विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े अनुसार 12 दिनों के भीतर 4197 शवों का अंतिम संस्कार पूरे प्रदेश के 295 श्मशान घाट और कब्रिस्तान में किया गया है.

शहरी विकास विभाग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने पूरे प्रदेश के 91 शहरी निकायों में मौजूद श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों का आंकड़ा जारी किया. जो बेहद ही डराने वाला है. शहरी विकास विभाग के आंकड़े के अनुसार पूरे प्रदेश में 20 अप्रैल से लेकर 2 मई तक यानी 12 दिनों के भीतर 4197 शवों का अंतिम संस्कार प्रदेश के 295 श्मशान घाट और कब्रिस्तनों में किया गया है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य महानिदेशक ने निगेटिव मरीजों को भी उचित उपचार देने को कहा

प्रदेश में प्रतिदिन केवल 135 शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में कितना दबाव है. यही वजह है कि सरकार को इसके लिए भी अधिकारी नियुक्त करने पड़े हैं.

शहरी विकास विभाग के आंकड़ों अनुसार 20 अप्रैल से 2 मई तक कोविड-19 की वजह से हुई मौतों के चलते 1523 शवों को श्मशान घाट और कब्रिस्तान लाया गया. वहीं इसके अलावा अन्य कारणों से हुई मौत के चलते 2673 शवों को प्रदेश के श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. वहीं, 1 मई 130.8 टन लकड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल किया गया. वहीं, 529 टन लकड़ी अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध है.

देहरादून: देश के साथ-साथ अब प्रदेश में भी कोरोना महामारी तांडव मचाने लगी है. हर रोज श्मशानों में जलती लाशों की तस्वीरें, अब लोगों को डराने लगी हैं. प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा इस बात की तस्दीक कर रहा है कि प्रदेश में हालात सही नहीं हैं.

शहरी विकास विभाग द्नारा जारी आंकड़ा
शहरी विकास विभाग द्वारा जारी आंकड़े.

हर रोज श्मशान घाट और कब्रिस्तान में पहुंचने वाली लाशों की संख्या खौफ पैदा कर रही है. शहरी विकास विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े अनुसार 12 दिनों के भीतर 4197 शवों का अंतिम संस्कार पूरे प्रदेश के 295 श्मशान घाट और कब्रिस्तान में किया गया है.

शहरी विकास विभाग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने पूरे प्रदेश के 91 शहरी निकायों में मौजूद श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों का आंकड़ा जारी किया. जो बेहद ही डराने वाला है. शहरी विकास विभाग के आंकड़े के अनुसार पूरे प्रदेश में 20 अप्रैल से लेकर 2 मई तक यानी 12 दिनों के भीतर 4197 शवों का अंतिम संस्कार प्रदेश के 295 श्मशान घाट और कब्रिस्तनों में किया गया है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य महानिदेशक ने निगेटिव मरीजों को भी उचित उपचार देने को कहा

प्रदेश में प्रतिदिन केवल 135 शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में कितना दबाव है. यही वजह है कि सरकार को इसके लिए भी अधिकारी नियुक्त करने पड़े हैं.

शहरी विकास विभाग के आंकड़ों अनुसार 20 अप्रैल से 2 मई तक कोविड-19 की वजह से हुई मौतों के चलते 1523 शवों को श्मशान घाट और कब्रिस्तान लाया गया. वहीं इसके अलावा अन्य कारणों से हुई मौत के चलते 2673 शवों को प्रदेश के श्मशान घाटों और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. वहीं, 1 मई 130.8 टन लकड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल किया गया. वहीं, 529 टन लकड़ी अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.