ETV Bharat / state

उत्तराखंड: साल दर साल हिंसक हो रहे जंगली जानवर, आसान नहीं मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना

उत्तराखंड में जिस तरह से मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है, वो बड़ी चिंता का विषय है. पिछले नौ सालों में वन्यजीवों के हमलों से 416 लोगों की जान चली गई.

uttarakhand
हिंसक हो रहे जंगली जानवर
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 5:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं वन विभाग और सरकार के लिए चुनौती बनती जा रही है. इस संघर्ष से पार पाने के लिए वन विभाग की तरफ से कुछ कदम भी उठाए गए हैं, लेकिन धरातल पर उनका कोई खास असर नहीं दिख रहा है, बल्कि हालात हर साल बदतर होते जा रहे हैं. इस साल के आंकड़े और चौंकाने वाले हैं. प्रदेश में इस साल अभीतक मानव-वन्यजीव संघर्ष में 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके. हालांकि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस साल जुलाई महीने तक वन्यजीव मानव संघर्ष के मामले बेहद कम देखे गए हैं. ऐसे में अब वन विभाग मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए तमाम कार्य कर रहा है, ताकि इसमें और कमी लाई जा सके.

पढ़ें- कल कॉर्बेट के ढिकाला जोन पहुंचेगी WII की टीम, बाघों को रि-लोकेट करने पर करेगी काम

उत्तराखंड राज्य न सिर्फ एक पर्वतीय क्षेत्र है बल्कि चारों ओर वन क्षेत्र से भी घिरा हुआ है. मौजूदा समय में उत्तराखंड का 70 फीसदी हिस्सा वन क्षेत्र का है. यही कारण है कि आमतौर पर प्रदेश के तमाम पहाड़ी क्षेत्रों में वन्य जीव अमूमन तौर पर देखने को मिलते हैं. कई बार से वन्यजीव रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं. तभी मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटना देखने को मिलती है.

साल दर साल हिंसक हो रहे जंगली जानवर.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि यहां मानव और वन्यजीव दोनों को रहना है, ऐसे में हमें इस बात को सीखने की जरूरत है कि दोनों मिलकर कैसे रहे? मानव-वन्यजीव संघर्ष नहीं है बल्कि मैन एनिमल को-एक्जिस्टेंस की है, जो सभी को समझने की जरूरत है. अगर कहीं पर मानव वन्यजीव के संघर्ष का मामला सामने आता है तो डीएफओ मौके पर पहुंचकर कमान संभालते हैं.

वन्यजीवों के प्रति किया जा रहा है लोगों को जागरूक

प्रमुख वन संरक्षक जयराम ने बताया कि उत्तराखंड में जंगलों के किनारे रह रहे लोगों को वन्यजीव के साथ कैसे रहा जा सकता है, इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों को बताया जाता है कि गांव के आसपास झाड़ियां न उगने दें. खुले में शौच न करें. शाम के समय आंगन या घर के बाहर लाइट जलाकर रखें और बच्चों को ग्रुप में स्कूल भेजें.

नौ सालों के आंकड़ों पर एक नजर

साल लोगों की मौत लोग घायल मवेशियों की मौत
2012-1349 218 5,144
2013-1434 220 3,157
2014-1532 193 2,583
2015-1643170 3,244
2016-1769 463 8,187
2017-1839285 4,773
2018-1960234 3,315
2019-2068304 4,364
2020-2122 99 1,931

देहरादून: उत्तराखंड में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं वन विभाग और सरकार के लिए चुनौती बनती जा रही है. इस संघर्ष से पार पाने के लिए वन विभाग की तरफ से कुछ कदम भी उठाए गए हैं, लेकिन धरातल पर उनका कोई खास असर नहीं दिख रहा है, बल्कि हालात हर साल बदतर होते जा रहे हैं. इस साल के आंकड़े और चौंकाने वाले हैं. प्रदेश में इस साल अभीतक मानव-वन्यजीव संघर्ष में 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके. हालांकि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस साल जुलाई महीने तक वन्यजीव मानव संघर्ष के मामले बेहद कम देखे गए हैं. ऐसे में अब वन विभाग मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए तमाम कार्य कर रहा है, ताकि इसमें और कमी लाई जा सके.

पढ़ें- कल कॉर्बेट के ढिकाला जोन पहुंचेगी WII की टीम, बाघों को रि-लोकेट करने पर करेगी काम

उत्तराखंड राज्य न सिर्फ एक पर्वतीय क्षेत्र है बल्कि चारों ओर वन क्षेत्र से भी घिरा हुआ है. मौजूदा समय में उत्तराखंड का 70 फीसदी हिस्सा वन क्षेत्र का है. यही कारण है कि आमतौर पर प्रदेश के तमाम पहाड़ी क्षेत्रों में वन्य जीव अमूमन तौर पर देखने को मिलते हैं. कई बार से वन्यजीव रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं. तभी मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटना देखने को मिलती है.

साल दर साल हिंसक हो रहे जंगली जानवर.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि यहां मानव और वन्यजीव दोनों को रहना है, ऐसे में हमें इस बात को सीखने की जरूरत है कि दोनों मिलकर कैसे रहे? मानव-वन्यजीव संघर्ष नहीं है बल्कि मैन एनिमल को-एक्जिस्टेंस की है, जो सभी को समझने की जरूरत है. अगर कहीं पर मानव वन्यजीव के संघर्ष का मामला सामने आता है तो डीएफओ मौके पर पहुंचकर कमान संभालते हैं.

वन्यजीवों के प्रति किया जा रहा है लोगों को जागरूक

प्रमुख वन संरक्षक जयराम ने बताया कि उत्तराखंड में जंगलों के किनारे रह रहे लोगों को वन्यजीव के साथ कैसे रहा जा सकता है, इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों को बताया जाता है कि गांव के आसपास झाड़ियां न उगने दें. खुले में शौच न करें. शाम के समय आंगन या घर के बाहर लाइट जलाकर रखें और बच्चों को ग्रुप में स्कूल भेजें.

नौ सालों के आंकड़ों पर एक नजर

साल लोगों की मौत लोग घायल मवेशियों की मौत
2012-1349 218 5,144
2013-1434 220 3,157
2014-1532 193 2,583
2015-1643170 3,244
2016-1769 463 8,187
2017-1839285 4,773
2018-1960234 3,315
2019-2068304 4,364
2020-2122 99 1,931
Last Updated : Sep 14, 2020, 5:39 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.